बेलगाम ट्रक और मोटर साईकिल की सीधी भिड़ंत, एक की मौत, एक गम्भीर

0
796
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त टीव्हीएस अपाचे मोटरसाइकिल।

* पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर कस्बा में हुआ सड़क हादसा

देवेन्द्रनगर (पन्ना) । रडार न्यूज   पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत रविवार 6 दिसम्बर की रात्रि 11 बजे के करीब सलेहा रोड में मोटरसाइकिल व ट्रक की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि अतुल बागरी पिता बसन्त कुमार बागरी निवासी नुनाही थाना देवेन्द्रनगर व उसका मित्र गोलू बागरी निवासी बसुधा थाना नागौद जिला सतना अपाचे मोटरसाइकिल से सलेहा रोड की ओर अपने मित्र के यहाँ जन्मदिन मनाने जा रहे थे। रास्ते में मध्य भारत ग्रामीण बैंक के सामने चलते ट्रक और मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवकों को गम्भीर चोटें आईं जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेन्द्रनगर ले जाया गया। इलाज के दौरान अतुल बागरी ने दम तोड़ दिया वहीं गम्भीर रूप से घायल गोलू बागरी को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया। जहाँ पर उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने घटना की सूचना पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। सोमवार 7 दिसम्बर को शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत उसे परिजनों को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि इस सड़क दुर्घटना की सूचना देने के घटना के आधे घण्टे तक 108 वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान खून से लथपथ दोनों घायल जमीन पर तड़पते रहे। जिससे सही समय पर उपचार न मिलने के कारण एक की मौत हो गई और दूसरा जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहा है।