अपमान से आहत यादव समाज में उबाल
दीपक बाबरिया का पुतला फूंककर जताया विरोध
पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश में पिछले साढ़े 14 वर्षों से सत्ता का वनवास भोग रही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार में वापिसी की हर संभव कोशिश में जुटे है। इनके प्रयासों को मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के कथित विवादित बयान से बड़ा झटका लग सकता है। श्री बाबरिया द्वारा यादव समाज के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर यादव समाज में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अखिल भारतवर्षीय महासभा पन्ना ने कलेक्ट्रेट चैराहे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का पुतला जलाते हुए उनके बयान की तीखी निंदा की है।
माफ़ी मांगे बाबरिया-
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और किसी समाज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि बाबरिया के बयान की जितनी भी अलोचना की जाये वह कम है। उनके इस घोर आपत्तिजनक इस कृत्य से सम्पूर्ण यादव समाज आहत हुआ है। जिसकी हम सब कठोर शब्दों में निंदा करते है। पुतला दहन के दौरान यादव समाज के लोगों द्वारा कलेक्ट्रेट चैराहे पर प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। समाजजनों की मांग है कि श्री बाबरिया से अपने निंदनीय बयान पर आम माफी मांगे अन्यथा बाबरिया के साथ-साथ यादव समाज कांग्रेस का विरोध करने को मजबूर होगा।
पुलिस से हुई झूमा-झटकी-

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा पन्ना के तत्वाधान में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे कलेक्ट्रेट चैराहे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के पुतला दहन को लेकर यादव समाज के लोगों और पुलिस के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। पुतला दहन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा पुतले को छुड़ाने की कोशिश की गई तो यादव समाज के लोग भी विरोध करने लगे। पुलिस की छींना-झपटी के बीच कुछ युवकों ने पुतले को आग लगा दी। और फिर देखते ही देखते पुतला धू-धूकर जलने लगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस से जुड़े यादव समाज के नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हांलाकि कुछ चर्चित चेहरों ने प्रदर्शन से दूरी बनाये रखी। जिसकी लोगों के बीच खासी चर्चा रही।
ये रहे शामिल-
हाथों में भगवा झण्डा लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा पन्ना के अध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, बुविप्रा उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, लक्ष्मी यादव, नत्थू सिंह यादव, आशीष यादव, बाबूलाल यादव, रतन सिंह यादव, दशरथ यादव, रवि यादव, कंधी यादव, रंजीत सिंह यादव, भरत सिंह यादव, रूप सिंह यादव, आयुष यादव, सूरज यादव, गणेश सिंह यादव, प्रवीण कुमार यादव, नरेन्द्र सिंह यादव, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सिंह यादव आदि शामिल रहे। पुतला दहन के पश्चात् यादव समाज द्वारा राज्यपाल के नाम पन्ना एसडीएम विनय दिवेदी को ज्ञापन भी सौंपा गया।