कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब बर्ड फ्लू का भी खतरा, पड़ोसी जिला कटनी में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि

0
782
सांकेतिक फोटो।

* रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम गठित, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित

* जिले के नागरिकों को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतनी होगी

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के गम्भीर खतरे से समूचा देश व प्रदेश अभी जूझ ही रहा है कि इस बीच एक और वायरस की दस्तक ने पहले से जारी संकट को कहीं अधिक बढ़ा दिया है। इस वायरस का नाम एबियन इन्फ्लुएंजा है, जिससे (बर्ड फ्लू) फैलता है। पन्ना के लोगों लिए चिंताजनक बात यह है कि पड़ोसी जिला कटनी के रीठी में बर्ड फ्लू पाए जाने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। इसके मद्देनजर जिले के नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
सांकेतिक फोटो।
बर्ड फ्लू पक्षियों और मुर्गे-मुर्गियों के जरिए इंसानों में फैलने वाला सर्दी-जुकाम है। आमतौर पर ये बीमारी एक पक्षी से दूसरे को होती है मगर कभी-कभी पक्षियों-मुर्गियों से इंसानों में भी हो जाती है। इसके बाद संक्रमित व्यक्ति के करीबी सम्पर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति में ये बीमारी फैलती है। जिले में इस वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला एवं खण्ड स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम गठन करने के साथ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह टीम अपने-अपने क्षेत्र में सघन भ्रमण कर जलाशयों में प्रवासी पक्षियों के सेम्पल के साथ आसपास के गांव में पाले जाने वाली कुक्कुट (मुर्गे-मुर्गियों) के सेम्पल एकत्र करेंगी। इन सेम्पलों को परीक्षण के लिए दा डायरेक्टर नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी डिजिज आनन्द नगर हाथखेडा भोपाल भेजा जाएगा।
सांकेतिक फोटो।
इस कार्य के लिए जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम एवं कन्ट्रोल रूम का प्रभारी डाॅ. प्रियंका सिंह पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाइल नम्बर- 9406631543 है। इनके दल में 5 अधिकारी, कर्मचारी शामिल किए गए हैं। विकासखण्ड स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम पन्ना के प्रभारी डाॅ. भावना कुशवाहा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, अजयगढ टीम के प्रभारी डाॅ. एम.एल. प्रजापति पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, गुनौर की टीम के प्रभारी डाॅ. सी.पी. चौरसिया पशु चिकित्सा अधिकारी, पवई टीम के प्रभारी डाॅ. जी.आर. नापित पशु चिकित्सा अधिकारी तथा शाहनगर विकासखण्ड की टीम के प्रभारी डाॅ. अंशू तुमराम पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को नियुक्त किया गया है।