* मशीन के अंदर सफाई कर रहा था मजदूर तभी ऑपरेटर ने चालू कर दी मशीन
* लापरवाही के चलते युवा मजदूर की मौत से आक्रोशित श्रमिकों ने किया हंगामा
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में निर्माणाधीन जेके सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार 10 अगस्त को लापरवाही के चलते हुए हादसे में झारखंड के एक युवा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। कंक्रीट मटेरियल को मिक्स करने वाली विशालकाय वेचिंग मशीन के अंदर उतरकर श्रमिक तुलसी बांद्रा 23 वर्ष जब साफ़-सफाई कर रहा था तभी ऑपरेटर ने मशीन को चालू कर दिया। इस हादसे में मशीन के ब्लेड लगने से बुरी तरह लहूलुहान श्रमिक तुलसी का दर्दनाक दुखांत हो गया। सिमरिया थाना पुलिस ने घटना पर वेचिंग मशीन के ऑपरेटर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
जिले के देवरा-पगरा ग्राम में निर्माणाधीन जेके सीमेंट फैक्ट्री में हादसे के समय मौके पर काम कर रहे सनातन तमसा, अंकित तमसा निवासी झारखंड ने बताया कि अनुसार तुलसी वेचिंग मशीन के अंदर साफ़-सफाई करने के लिए मशीन ऑपरेटर की जानकारी में सुबह 7-8 बजे के आसपास घुसा था। कथित तौर पर ऑपरेटर ने ही तुलसी को सफाई करने के लिए भेजा था। कुछ देर बाद मोबाइल फोन पर बात कर रहे ऑपरेटर ने आपराधिक लापरवाही करते हुए मशीन को अचानक चालू कर दिया। जिससे मशीन के अंदर फंसा मजदूर ब्लेड लगने के कारण अत्यंत ही गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल तुलसी को जब बाहर निकाला गया तो वह अचेत अवस्था में था। जबकि साथियों का कहना है कि उसकी मौत हो चुकी थी।
