* फायलेरिया प्रभावित अजयगढ़ ब्लॉक के ग्रामों में भ्रमण कर रहा रथ
* बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए की मौके पर बनाई जा रही स्लाइड
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) आगामी वर्षाकाल में होने वालीं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक करने “मलेरिया रथ” इन दिनों गांव-गांव भ्रमण कर रहा है। इस रथ के साथ चल रहे मलेरिया एवं फायलेरिया विभाग के मैदानी कर्मचारी ग्राम भ्रमण के दौरान मिलने वाले संभावित बीमार व्यक्तियों की रक्त पट्टी (स्लाइड) भी मलेरिया जांच के लिए तैयार कर रहे हैं। जिससे एक साथ दो काम हो रहे हैं। मलेरिया रथ बुधवार 10 जून से जिले के अजयगढ़ ब्लॉक के भ्रमण पर है।



वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी और आगामी दिनों में बारिश होने पर मच्छर जनित बीमारियों के खतरे के मद्देनजर ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतते हुए इनसे अपना हर संभव बचाव करने की अपील की गई। मलेरिया रथ भ्रमण के दौरान मलेरिया निरीक्षक बल्दाउ प्रसाद अहिरवार, सुपरवाईजर मोहम्मद इदरीश, फील्ड वर्कर विनोद वाल्मीक एवं क्षेत्र की एएनएम व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।