शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिला चिकित्सालय पन्ना के कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती रहे बाँधीकला गांव के डेढ़ वर्षीय जिस बीमार बच्चे की गत दिवस मौत हो गई थी उसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आई है। मृत बच्चे की माँ के सैम्पल की रिपोर्ट भी निगेटिव बताई गई है। इसके अलावा कोरोना संदिग्ध रहे 26 अन्य व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। सीएमएचओ डॉ. एल. के. तिवारी ने बुधवार 10 जून को कोरोना ब्रीफिंग जारी करते हुए बताया है कि 7-8 जून को कुछ व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए सागर भेजे गए थे, जिसमें 28 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इनमें बाँधीकला गांव के सभी लोगों के सैम्पल शामिल है। उल्लेखनीय है कि पन्ना जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम बाँधीकला का एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा कई दिनों से बीमार था। बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे 6 जून को पन्ना जिला चिकित्सालय के कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती कराया गया था।
