
कोविड-19 आपदा से बचाव के लिए महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को कमिश्नर ने सराहा


निरीक्षण के दौरान पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जिले में सेनेटाइजर और मास्क नहीं मिल रहे थे। उस समय आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों द्वारा 25 हजार शीशी सेनेटाइजर तैयार किए गए। इसी प्रकार मास्क की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मास्क निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। जिला चिकित्सालय की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पीपीई किट निर्माण कराए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालगुरु के, पन्ना एसडीएम शेर सिंह मीणा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना के जिला प्रबंधक दिनेश कुमार पाण्डेय, पन्ना जनपद सीईओ तपस्या जैन, एनआरएलएम की डीएम स्वप्निल शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके बाद सागर संभाग आयुक्त अजय सिंह गंगवार ने समीप ही स्थित कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।