* तफरी करने वालों की मोटरसाइकिलें जब्त कर थाना में बैठाया
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) कोरोना वायरस संक्रमण के कहर से लोगों को बचाने के लिए पिछले 10 दिनों से देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए लोकहित में धारा-144 लागू की गई है। कोरोना संकट को देखते हुए पन्ना में पुलिस ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए अब पहले से ज्यादा सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस की मुस्तैदी और सख्ती के फलस्वरूप शनिवार को जिला मुख्यालय पन्ना में टोटल लॉकडाउन का ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। दवा दुकानों को छोड़कर आज दिनभर पूरा शहर बंद रहा। लोगों के अपने घरों पर रहने से सड़कों के साथ-साथ गलियों में भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। जनता कर्फ्यू के बाद यह दूसरा मौका था जब सुबह महज कुछ घंटे के लिए दूध डेयरी और हाथ ठेला में सब्जी लेकर गली-गली बेंचने वाले दुकानदारों ने ढील की समयावधि समाप्त होते ही बिना किसी देरी के अपनी दुकानें बंद कर दीं। आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के सम्बंध में प्रशासन के द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए नए सिरे से समययावधि एवं तिथियों का निर्धारण किये जाने से पन्ना समेत आंचलिक नगरीय निकायों में आज किराना दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।

उल्लेखनीय है कि तेजी से फैलने वाले खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव में सोशल डिस्टेंसिग काफी मददगार साबित हुई है। लिहाजा कुछ दिनों तक सोशल डिस्टेंसिग को कायम रखकर इस आपदा से निपटने लिए लॉकडाउन किया गया है। पन्ना जिले में 99 फीसदी से अधिक लोग तमाम परेशानियों बाबजूद संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए लॉकडाउन के चलते पूरे समय अपने घरों पर ही रह रहे हैं। जिले के नागरिकों के द्वारा कोरोना को हराने के लिए जिस तरह पूरी एकजुटता दिखाते हुए अपने घरों में रहकर संयम-अनुशासन और धैर्य का परिचय दिया जा रहा है वह काबिले तारीफ़ है।

हालाँकि अपवाद स्वरूप चंद नासमझ लोग अभी भी बेवजह घरों से बाहर निकलकर खुद अपने लिए और समाज के लिए खतरा बढ़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर निकलकर तफरी करने वाले अराजक तत्व आज पन्ना पुलिस के निशाने पर रहे। कोतवाली थाना प्रभारी एवं निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर नेतृत्व पन्ना के सभी चौराहों में पुलिस जवान, यातायात पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहे जबकि पुलिस वाहन में सवार गश्ती दल सायरन बजाते हुए दिनभर शहर का भ्रमण करते दिखे। लॉकडाउन की निगरानी में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई।
