शत-प्रतिशत विकलांगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए : आयुक्त श्री रजक

0
588

* दिव्यांगजन कल्याण संबंधी बैठक सम्पन्न

पन्ना।(www.radarnews.in) आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश संदीप रजक दो दिवसीय प्रवास पर पन्ना आए। उन्होंने जिला स्तरीय एडवोकेसी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण संबंधी अनेक योजनाएं संचालित की गयी हैं। उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने दिव्यांग अधिकार अधिनियम की विस्तारपूर्वक जानकारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम का क्रियान्वयन करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के उपाय सुझाए। उन्होंने दिव्यांगों के कल्याण की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इनका लाभ अनिवार्य रूप से दिव्यांगजनों को दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शासकीय भवनों को दिव्यांगजनों के आवागमन के लिए सुगम बनाया जाए। जिले में स्थापित दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र का उन्नयन एवं नवीन भवन निर्माण पर विशेष बल दिया।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर दिव्यांगों के कल्याण हेतु कार्य करें। जिन दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जारी किया जाना शेष है उन्हें शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि समस्त बसों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी बस मालिकों को निर्देशित करें। सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के., अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग अशोक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला परिवहन अधिकारी, समस्त ग्रामीण एवं नगरीय निकाय प्रमुख, समस्त समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी एवं जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।