मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने प्रतिबद्ध है कमलनाथ सरकार : मंत्री प्रभुराम

0
701

* अमानगंज में नवीन तहसील भवन का प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण

पन्ना।(www.radarnews.in) प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी ने पन्ना जिले के अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन गुनौर जनपद विकासखंड अंतर्गत अमानगंज क़स्बा में 53.10 लाख रूपये लागत से निर्मित नवीन तहसील भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग की समस्याओं का निदान कर रही है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार चाहती है कि हमारा प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्य के रूप में जाना जा सके।

घटाया बिजली बिल

प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी ने अमानगंज में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन करने के उपरांत नामपट्टिका अनावरण एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी योजना के तहत अब तक लगभग 21 लाख किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है। आगामी दिनों में 12 लाख अन्य नये किसानोें को कर्ज मुक्ति का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्युत की 100 यूनिट तक खपत होने पर 100 रूपये तथा किसानों की विद्युत खपत का आधा बिल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर रोजगार स्थापित कराए जा रहे हैं। जिस तरह किसानों को खर्ज माफी योजना का लाभ दिया गया है। इसी तरह आदिवासी भाईयों को साहूकारों के कर्ज से मुक्ति दिलाई गयी है। मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना की राशि को बढाकर 51 हजार रूपये कर दिया गया है।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत राष्ट्रीय बचत पत्र, बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। दिव्यांगजन को ट्रायसाइकिल दी गयी। सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में विधायक गुनौर शिवदयाल बागरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, पूर्व विधायक पन्ना श्रीकांत दुबे, श्रीमती दिव्यारानी के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थितों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालागुरू के., अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, संबंधित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के आमजन उपस्थित थे।