प्राप्त जानकारी के अनुसार रस्ते में तेज रफ़्तार कार का अचानक टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। जिससे अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी है। उसे समुचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना से मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया गया है। दुखद हादसे की खबर मिलने के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों के नाम पता नहीं चल सके। हालाँकि अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि मृत महिलाएँ एवं घायल ककरहटी निवासी प्रसिद्ध होटल संचालक महेश गुप्ता के परिवार की सदस्य थीं।