समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। आग लगने की सूचना मिलने पर पन्ना कोतवाली पुलिस और नगर पालिका के दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारें छोड़ते हुए आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस सांस ली। समाचार लिखे जाने तक आगजनी की घटना में हुई क्षति की अधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिल सकी।