
1893 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 4612 वाहनों की चैकिंग कर 23 लाख रूपए शमन शुल्क वसूला, 421 वारंटी किए गिरफ्तार


पन्ना जिले में अवैध गतिविधियों की प्रभावी रोकथाम हेतु विधानसभा क्षेत्रवार 3-3 स्थायी निगरानी दल सहित कुल 9 स्थायी निगरानी दल एवं 9 फ्लाइंग स्क्वायड गठित किए गये है। जिसमें तैनात कार्यपालिक दण्ड़ाधिकारी एवं पुलिस दल द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिले में उत्तरप्रदेश सीमा से लगे हुये थाना अजयगढ़ एवं धरमपुर क्षेत्र के 8 प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से अंर्तराज्यीय बैरियरों पर सघन रूप से चैकिंग की जा रही है।
वाहन चैकिंग के दौरान नगर में थाना यातायात एवं थाना कोतवाली पन्ना द्वारा संयुक्त रूप से 6 वाहन चालकों शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़कर कार्रवाई की गई। इसके अलावा 8 वाहनों से हूटर, 4 वाहनों से नेम प्लेट सहित कुल 79 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 34,250 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। वहीं 21 अपराधियों के विरूद्ध धारा 110, 4 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 एवं 71 व्यक्तियों को धारा 107/116 जफ्ता फौजदारी के अंतर्गत कार्यवाही की गई। पुलिस ने 14 वारंटियों की गिरफ्तारी एवं 17 वारंटियों के जमानती वारंटों का निष्पादन कराया है। लायसेंसी शस्त्रों के अंतर्गत अब तक 143 लायसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया है।