* पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया 2-2 हजार रूपए का ईनाम
पन्ना। रडार न्यूज लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। पन्ना जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों पर शिकंजा कसते हुए उनकी गिरफ्तारी हेतु 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। वारंटियों पर थोकबंद घोषित ईनाम की राशि उस व्यक्ति को दी जाएगी जो स्थायी वारन्टी को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवाएगा। ऐसे व्यक्ति को 2-2 हजार रूपये के पुरूस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम होगा।
पन्ना जिले के थाना सलेहा अन्तर्गत फरार वारंटी रमेश्वरी पिता देवीदीन काछी निवासी पटला तमोली, मोनू उर्फ वीरा उर्फ मनु पिता पुन्नू उर्फ पुनउईया ढीमर निवासी लखुरबाब, रामली चौधरी पिता सिमहिया चौधरी निवासी मडौसा, भवानी दहायत पिता सुरेन्द्र दहायत निवासी इटवा, सुरेश कुमार शर्मा पिता भवानी प्रसाद शर्मा निवासी कटरा, अनिल सिंह पिता गब्बर सिंह निवासी कुपना घाट शाहनगर, खद्दर सिंह पिता रबर सिंह बहेलिया निवासी कुपना घाट शाहनगर, राजकुमार पिता सुकरता रेकवार निवासी गंज सलेहा हाल बगौता थाना सिविल लाईन छतरपुर, छन्नू कुशवाहा पिता पतारे कुशवाहा निवासी करही मोड़ पवई एवं बूटी उर्फ इनायत उर्फ नसीम खान पिता मुन्ना खान निवासी भटिया शामिल हैं। इसी प्रकार जिले के थाना पवई अन्तर्गत फरार वारंटी रामकुमार पिता किशोर ढीमर निवासी सुनेही, राजू उर्फ मोहम्मद खां पिता गफ्फूर खां निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना, पुष्पेन्द्र पिता फेरन सिंह यादव निवासी मगधपुरा, नत्थू यादव पिता फेरन यादव निवासी मगधपुरा, थाना सिमरिया अन्तर्गत फरार वारंटी निरपत सिंह पिता गजराज सिंह ठाकुर निवासी चंदना चौकी हरदुआ, मिथलेश लोधी पिता रधुवर लोधी निवासी ग्राम बडखेरा, पवन पठान पिता नत्थू पठान निवास बड़ागांव थाना देवेन्द्रनगर, अवधेश पाण्डेय पिता परषोत्तम पाण्डेय निवासी साटा बुद्धसिंह, रावेन्द्र सोनी पिता नरोत्तम सोनी निवासी मोहन्द्रा, विजय यादव पिता रामगोपाल यादव उर्फ रामकृपाल यादव निवासी बदैरा जिला सतना तथा हाशिम खान पिता हनीफ खान निवासी परशुराम तालाब के पास बांदा उत्तर प्रदेश, थाना शाहनगर अन्तर्गत फरार वारंटी छोटू उर्फ छोटे पिता रामू वर्मन निवासी शाहनगर, बेडीलाल पिता गंगा प्रसाद खंगार निवासी शाहनगर।
थाना रैपुरा अन्तर्गत फरार वारंटी पूरन सिंह पिता जाहिर सिंह यादव निवासी बगरोड, हरिदास दुबे पिता रामचरण दुबे निवासी जरगवां, अनिल कुमार पिता शिव कुमार झारिया निवासी रतना थाना गाडा सरई जिला डिडौरी, अनार सिंह पिता कोमल सिंह लोधी निवासी रूपझिर, जत्तू उर्फ जितेन्द्र सिंह पिता देवेन्द्र सिंह राजपूत निवासी इतवारी टौरी थाना मोतीनगर जि सागर तथा बुद्धु आदिवासी पिता दुर्जन आदिवासी निवासी बड़ागांव थाना रैपुरा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन सभी स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास पुलिस की ओर से किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नहीं चल सका। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस रेग्युलेशन के निहित प्रावधानों के तहत स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु 2-2 हजार रूपये के पुरूस्कार की घोषणा की है।