मंत्री तरुण भनोत और प्रदीप जायसवाल को मिले 3-3 जिले
भोपाल। रडार न्यूज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को विभागों के आवंटन के बाद आज मंत्रियों को जिलों के प्रभार भी सौंप दिया। कई दिनों से इसे लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं, आज मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपने की सूची जारी होने के साथ ही सभी अटकलों पर विराम लग गया है। महत्पूर्ण बात यह है कि मंत्रियों को उनके गृह जिलों से दूर रखा गया है। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में किसानों और कमजोर वर्गों से जुड़े मसलों पर संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए हैं। डॉ. प्रभुराम चौधरी को पन्ना और दमोह जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार की सूची इस प्रकार है-