विधानसभा निर्वाचन- 2018 : पन्ना जिले में लगभग 70 प्रतिशत हुआ मतदान

0
1044
सांकेतिक फोटो।

* शाम 5 बजे के पूर्व तक की मतदान प्रतिशत की स्थिति

* पन्ना में 65, गनौर में 70 और पवई में सर्वाधिक 73 प्रतिशत वोटिंग

पन्ना। रडार न्यूज   पन्ना जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम 5 बजे के पूर्व तक लगभग 70 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुका था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री ने जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार शाम 5 बजे के पूर्व तक जिले में 69.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिसमें पवई विधानसभा में 73 प्रतिशत, गुनौर विधानसभा में 70.32 प्रतिशत एवं पन्ना विधानसभा में 65 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे के बाद भी लाईन लगी होने के कारण उन्हें टोकन देकर मतदान की प्रक्रिया जारी रखी गयी। अधिकृत मतदान प्रतिशत की घोषणा पीठासीन अधिकारियों द्वारा सामग्री जमा कराते समय सौंपी जाने वाली पीठासीन की डायरी के आधार पर घोषित की जाएगी। जबकि गत विधानसभा निर्वाचन-2013 के दौरान जिले का मतदान प्रतिशत 68.35 दर्ज किया गया था। जिसमें विधानसभा पवई में यह प्रतिशत 72.14, गुनौर में 63.52 एवं विधानसभा पन्ना में 68.47 था। इस तरह शाम 5 बजे के पूर्व तक ही जिले में गत विधानसभा निर्वाचन की तुलना में बढा हुआ मतदान प्रतिशत दर्ज किया जा चुका था।