गरीब की लाड़ली को शिवराज सिंह ने बनाया लक्ष्मी : स्मृति ईरानी

0
1162
पहाड़ीखेरा ग्राम में आमसभा को संबोधित करतीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं समीप खड़े बृजेन्द्र प्रताप सिंह।

* पन्ना विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ीखेरा में आयोजित हुई आमसभा

* राम वनगमन पथ के मामले पर कांग्रेस के ऊपर साधा निशाना

पन्ना। रडार न्यूज    गरीब परिवार की बेटी को लक्ष्मी के रूप में पूजने की योजना यदि किसी सरकार ने बनाई है तो वह मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। पूरे देश में पहली बार गरीब की बेटी को लाड़ली लक्ष्मी बनाने का काम शिवराज सिंह चौहान ने किया है, जिसका लाभ प्रदेश की 27 लाख बेटियों को मिला है। यह बात भाजपा की स्टार प्रचारक एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज पन्ना विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ीखेरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह को भारी मतों से जिताने के लिये जनता से आशीर्वाद भी माँगा।

बृजेन्द्र प्रताप को विधानसभा पहुंचायें

आमसभा में बड़ी संख्या में उपस्थित पहाड़ीखेरा क्षेत्र की महिलायें और पुरुष।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से तकरीबन 3 घण्टे विलम्ब से पहाड़ीखेरा पहुँची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राम वन पथ गमन मार्ग के निर्माण की बात पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने कोर्ट में एफिडेबिड देकर राम के अस्तित्व को ही नकार दिया, आज चुनाव के समय वह राम वन पथ गमन मार्ग के निर्माण की बात करती है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे यह कहना चाहती हूँ कि राम का नाम इन्हें तब याद आता है जब पराजय सामने दिखती है। केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय की ओर मुखातिब होकर कहा कि ऐसी पार्टी को अपना आशीर्वाद न दें बल्कि उस पार्टी को अपना आशीर्वाद दें जिसने हर घर में विकास की गंगा पहुँचाकर राम राज्य की कल्पना को साकार करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री बनायें और विकास के लिये समर्पित युवा बृजेन्द्र प्रताप सिंह को विधानसभा ले जायें। आमसभा में भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।