पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण किया पंजीबद्ध
पन्ना। रडार न्यूज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में एवं इन्द्रजीत सिंह चौहान जिला आबकारी अधिकारी पन्ना के मार्गदर्शन में अवैध देशी-विदेशी मदिरा पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल हमराह आबकारी बल द्वारा रविवार 27 अक्टूबर 2018 को आरोपी गणेश यादव निवासी मुटवाकला कब्जे से 21 पाव देशी मदिरा सादा एवं आरोपी महेन्द्र यादव निवासी मुटवाकला कब्जे से 19 पाव देशी मदिरा सादा जप्त की गयी। वृत्त पवई अन्तर्गत सहायक जिला आबकारी अधिकारी शोभनाथ राय, एम.एल. चौधरी आबकारी उपनिरीक्षक संभागीय उड़नदस्ता सागर, आबकारी उपनिरीक्षक कृष्णकुमार पटेल एवं सुश्री दीपाली भोजक हमराह आबकारी बल द्वारा आरोपी श्रीमती पूनम लोधी निवासी हरदुआ के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 90 किलो महुआ लाहन, आरोपी ओमप्रकाश लोधी निवासी बनौली के कब्जे से 2 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा आरोपी श्रीमती भाना बाई आदिवासी निवासी टपरन बनौली के कब्जे से 4 लीटर हथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गयी। इस प्रकार कुल 5 प्रकरणों में 18.2 बल्क लीटर देशी-हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)के अन्तर्गत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।