कार्रवाई | पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे 4 सशस्त्र युवकों को पुलिस ने दबोंचा

0
1040
सांकेतिक फोटो।

आरोपियों से 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, चाकू और नकदी जप्त

अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला एक आरोपी

पन्ना। रडार न्यूज   जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार सशस्त्र युवकों को गिरफ्तार किया है, पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी मिश्रा पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इनका एक साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल हो गया। देवेंद्रनगर थाना के ग्राम बड़वारा स्थित आम के बगीचे की पुलिस पार्टियों द्वारा घेराबंदी कर पकड़े बदमाशों में सूरत खां पिता इस्लाम खां 28 वर्ष, अनीस खां पिता इस्लाम खां 17 साल दोनों निवासी बडागाँव झिर थाना देवेन्द्रनगर, निगम खां पिता मजहम खां 29 वर्ष और निकत खां पिता अब्दुल समद उम्र 19 साल निवासी परषोत्तमपुर थाना कोतवाली पन्ना शामिल हैं। कोतवाली थाना पन्ना के निरीक्षक अरविंद कुमार कुजूर द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ़्तारी के संबंध में सोशल मीडिया पर जारी विवरण के अनुसार इनसे पास से दो 12 बोर के देशी कट्टा, 4 नग जिंदा कारतूस एक लोहे की साँग व एक चाकू, दो चालू टार्च, 3470 रूपये व अन्य सामग्री जप्त होना बताया गया है। पूंछतांछ में इनके द्वारा भागने वाले बदमाश का नाम अब्दुल समद पिता मजहम खां 45 निवासी ग्राम पुरषोत्तमपुर पन्ना का होना बताया गया। जिसकी टीआई श्री कुजूर ने तलाश जारी होने की जानकारी दी है। उन्होंने पकड़े गए बदमाशों तथा उनसे जप्त सामग्री का फोटो भी जारी की है।

पुलिस अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत

पकड़े गए आरोपी और उनसे जप्त हथियार व अन्य सामग्री।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार 24 अक्टूबर को पुलिस थाना देवेन्द्रनगर में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बड़वारा ग्राम मौजा मे पाँच बदमाश हथियार से लैश होकर डकैती डालने की योजना बना रहे है, जोकि आज कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देंगे। उप निरीक्षक व्ही.पी.दुबे द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना विवेक सिंह द्वारा टीम का गठन कर अति पुलिस अधीक्षक बी. के.एस. परिहार मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पन्ना उमराव सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही के लिये थाना कोतवाली पन्ना से थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार कुजूर और हमराही बल को निर्देशित किया गया। पुलिस टीमें जब मुखबिर के बताये स्थान आम का बगीचा बड़वारा तरफ पहुंची तो देखा कि बगीचे मे टार्च जलाये पांच लोग आपस मे बात कर रहे थे, कि चलो अब समय हो गया है मिश्रा प्रेट्रोल पंप मे डकैती डालना है। उक्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमें जब नजदीक पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगे जिनमें से चार आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों सूरत खां, अनीस खां, निगम खां और निकत खां के विरुद्ध थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्रमांक 279/18 धारा 399 , 402 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह उक्त आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।