सड़क हादसा | तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत 

0
1110
बाइक सवार को ठोकर मारने बाद सड़क किनारे नाले के समीप पड़ी सेंट्रो कार।

पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर लक्ष्मीपुर ग्राम के नाला के समीप हुआ हादसा 

 चार माह पूर्व हुआ था अरविंद का विवाह, घर और ससुराल में मातम का माहौल 

पन्ना। रडार न्यूज   एक बाइक सवार युवक को सामने से आ रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार के चालक ने अत्यंत ही लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सीधी ठोकर मार दी। इस हादसे में अत्यंत ही गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार अरविंद सिंह यादव की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदय विदारक हादसा बुधवार 10 अक्टूबर 2018 को दोपहर लगभग 3:30  बजे पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर लक्ष्मीपुर ग्राम के नाला के समीप हुआ। हादसे के समय अरविंद  सिंह यादव पुत्र हल्के यादव 27 वर्ष निवासी ग्राम मुटवाकलां अपनी ससुराल ग्राम कृष्णा-कल्याणपुर में साली को छोड़कर वापिस गांव जा रहा था। जवान बेटे की सड़क हादसे में मौत होने की दुखद खबर आने के बाद से अरविंद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर पैतृक ग्राम मुटवाकलां और उसकी ससुराल ग्राम कृष्णा-कल्याणपुर में मातम का माहौल निर्मित है। मालूम हो कि अरविंद का विवाह इसी वर्ष जून माह में हुआ था।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

पन्ना में जिला चिकित्सालय के शव विच्छेदन गृह के बाहर बैठे शोक संतृप्त परिजन।

प्राप्त जानकारी  अनुसार अरविंद सिंह यादव अपनी साली को ससुराल ग्राम कृष्णा-कल्याणपुर में छोड़ने के बाद प्लेटिना मोटर साइकिल से वापिस घर जा रहा था कि तभी रास्ते में लक्ष्मीपुर ग्राम के नाला के समीप विपरीत दिशा से अत्यंत ही तेज गति से आई सेंट्रो कार क्रमांक-MP- 35-CA- 0367 के चालक ने घोर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सीधी ठोकर मार दी। कार की ठोकर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अरविंद उचटकर दूर जा गिरा। अरविंद की लहूलुहान हालत देख अज्ञात आरोपी चालक दुर्घटनाग्रस्त कार और घायल को तड़पता हुआ छोड़ मौके से फरार हो गया। राहगीरों-ग्रामीणों और पुलिस की मदद से अरविंद सिंह यादव को मरणासन्न स्थिति में इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना लाकर भर्ती कराया गया। कार की ठोकर लगने से उसके सीने, माथे और हाथ में आई बेहद गंभीर चोटें आई थीं। सड़क हादसे की दुखद सूचना मिलने पर बेसुध हालत में परिजन और ससुराल पक्ष के लोग भी पन्ना जिला चिकित्सालय पहुंच गए। जिला चिकित्सालय में  जिंदगी और मौत से जूझते अरविंद को समुचित इलाज हेतु मेडीकल कॉलेज रीवा ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि महज एक घंटे के अंदर ही उसका दुखांत हो गया। इस हादसे पर कोतवाली थाना पन्ना पुलिस ने फ़िलहाल मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।