एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना में पूर्ण गरिमा के साथ ‘राजभाषा पखवाड़े’ का शुभारंभ

0
759
दीप प्रज्ज्वलित कर ‘हिंदी पखवाड़े’ का विधिवत शुभारंभ करते हीरा खनन परियोजना प्रबंधन समिति सदस्यगण।

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगितायें

मझगवां। रडार न्यूज  एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना में शनिवार 1 सितंबर से 14 सितंबर 2018 तक ‘हिंदी पखवाड़े’ का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर परियोजना प्रबंधन समिति सदस्यों उप महाप्रबंधक खनन डी. मैति और उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं सर्व कार्यभारी अधिकारी राजभाषा बी.के. माधव ने दिनांक 1 सितंबर 2018 को परियोजना के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में ‘हिंदी पखवाड़े’ का विधिवत उदघाटन किया । उदघाटन समारोह में परियोजना वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, श्रमिक संघों के महामंत्री सर्वश्री समर बहादुर सिंह और शहजाद खान, संविदा कर्मचारी और अप्रेंटिस उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में मंचासीन अथितिगण।

इस 14 दिवसीय इस कार्यक्रम में परियोजना कर्मचारियों, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, पन्ना के कार्मिकों, गृहिणियों, विद्यार्थियों, ठेका कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । ज्ञात हो कि 14 सितंबर, 1949 को भारतीय संविधान के रूपकारों ने संघ की राजभाषा के रूप में हिंदी भाषा को अंगीकृत किया था और इस दिन को यादगार बनाते हुए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष माह सितंबर की 14 तारीख को केन्द्रीय सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सम्बद्ध व अधीनस्थ कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों, स्वायत्त निकायों इत्यादि में ‘हिंदी दिवस’ मनाया जाता है । उल्लेखनीय है कि ‘हिंदी पखवाड़े’ के आयोजन का उद्देश्य सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता तथा उसके उत्तरोत्तर प्रयोग में गति लाना है।