खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया से मिले पदक विजेता खिलाड़ी 

67
6625
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से म.प्र.वाटर स्पोटर्स अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की।

भोपाल। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से आज यहाँ जकार्ता में पिछले दिनों आयोजित एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप में देश को कांस्य पदक दिलाने वाली मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की प्रतिभावान सेलिंग खिलाड़ी एकता यादव और शैला चार्ल्स  तथा कोरिया में गत दिवस आयोजित एशियन जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप में देश को दो रजत पदक दिलाने वाले मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के होनहार रोइंग खिलाड़ी मंगल सिंह, नीतेश भारद्वाज, रोहित सेंधव और विजय पाल सिंह ने सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री ने वाटर स्पोर्ट्स अकादमियों के खिलाड़ियों द्वारा एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप और एशियन जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप में किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन, वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के सेलिंग प्रशिक्षक जी.एल. यादव एवं रोइंग प्रशिक्षक कैप्टन दलबीर सिंह मौजूद थे। 

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से रोइंग के पदक विजेता खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की।

उल्लेखनीय है कि जकार्ता में पिछले दिनों आयोजित एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप के 49cr FX क्लास बोट इवेन्ट में मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलिंग खिलाड़ी एकता यादव और शैला चार्ल्स की जोड़ी ने देश को कांस्य पदक दिलाया। इसी तरह कोरिया में गत दिवस आयोजित एशियन जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी मंगल सिंह और नीतेश भारद्वाज की जोड़ी ने जूनियर मेन क्वाटरपूल स्कल तथा रोहित सेंधव और विजय पाल सिंह की जोड़ी ने जूनियर मेन कॉक्सलेस फोर इवेन्ट में एक-एक रजत पदक देश को दिलाए।

67 COMMENTS

  1. You want a contact point for your crisis management plan – in the event you hear that there are protests occurring outside of your workplace building via a message from the corporate or a newscast, you need to have a disaster chief in place who will name your contact point to figure out the subsequent steps to soak up your emergency preparedness plan.

  2. Bridal attire: Tamil brides are normally spotted carrying a 9-yard or a six-yard Kanjivaram saree in vibrant hues with contrasting borders that have exquisite patterns woven in golden threads as their wedding ceremony outfits.

  3. From the BBC we learn that “Fergus Bell has left Torquay United resulting from being on an ‘unsustainable deal’, says Gulls participant-boss Kevin Nicholson. The 24-yr-previous ex-Mansfield midfielder joined the Nationwide League strugglers on non-contract terms final month and made six appearances in all. ‘He was dropping cash every day simply turning up, and that is no method to dwell for anyone’, Nicholson instructed BBC Devon. ‘He’s gone off to train, earn something a bit more secure and a bit extra permanent and I do not blame him. His attitude was bang on, but the deal that Fergus was on was unsustainable for him and that i wasn’t ready where I may give him anything better’. He also confirmed that on-mortgage Harry Hickford will return to guardian club MK Dons after Saturday’s match against Grimsby”.

  4. In the second half Kramnik, who had drawn his first seven games, turned a serious contender after scoring 4 wins, whereas Aronian misplaced three video games, and was thus left behind within the race.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here