
* सहायक अभियंता की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
* मारपीट का वीडियो न बना सकें इसलिए विद्युत कर्मियों से जबरन छीन लिए थे मोबाइल
पन्ना। विद्युत कंपनी की टीम द्वारा बिजली चोरी पकड़ने से कुछ चोर इतना बौखला गए कि सरेआम सीनाज़ोरी करते हुए कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित कर्मचारी मारपीट की घटना का वीडियो न बना पाएं इसलिए बिजली चोरों ने हमले के पूर्व गाली-गलौंज करते हुए उनके मोबाइल फोन जबरन छुड़ा लिए थे। विद्युत विभाग की टीम पर हमले की यह घटना मध्य प्रदेश के पन्ना की है। सहायक अभियंता राहुल बिरला की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पन्ना पुलिस ने तीन हमलावरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। घटना के बाद से ही फरार आरोपियों की पुलिस के द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इधर, बिजली चोरों की गुंडागर्दी को लेकर विद्युत कंपनी अमले समेत स्थानीय नागरिकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कई लोग हमलावरों के कृत्य की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पन्ना के वार्ड क्रमांक 15 कटरा मोहल्ला में अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायत मिलने पर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पन्ना शहर के सहायक अभियंता राहुल बिरला बुधवार 11 जून की शाम लगभग 4.30 बजे अपनी टीम के साथ कार्रवाई करने पहुंचे। गली के अंदर मौके पर विद्युत पोल में वायर डालकर (कटिया फंसाकर) बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर लाइनमैन भरत गुप्ता व रवि बाल्मीक द्वारा वायर को सावधानीपूर्वक निकालकर जब्त किया गया। वहीं एई (असिस्टेंट इंजीनियर) बिरला और कंप्यूटर ऑपरेटर शिवराज यादव बगल में स्थित अब्दुल कय्यूम के घर के पास प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई कर रहे थे, तभी सोएब खान, सोहेल खान एवं एक अन्य व्यक्ति पहुंचा और एकराय होकर बेवजह गाली-गलौंज करने लगे। विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज न करने की धमकी देते हुए आरोपीगणों ने शासकीय कार्य को बाधित किया।

गालियां देने से मना करने पर विद्युत चोरों ने एई बिरला के ऊपर डंडे से प्रहार किया जो कि बीच-बचाव करने के दौरान लाईनमैन भरत गुप्ता के बाएं हाथ पर लगा। सोएब खान ने डंडे से भरत गुप्ता के ऊपर हमला किया। एक अन्य हमलावर ने असिस्टेंट इंजीनियर (सहायक अभियंता) राहुल बिरला की कॉलर पकड़कर गर्दन पर फंदा कस दिया। दम घुटने के कारण बिरला को छटपटाते देख बचाने आए कंप्यूटर ऑपरेटर शिवराज यादव पर अज्ञात हमलावर ने अपना गुस्सा निकाला। अज्ञात आरोपी ने शिवराज यादव के गालों पर कई थप्पड़ मारे। आसपास मौजूद लोगों एवं विद्युत कंपनी के कर्मचारियों के बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने बमुश्किल असिस्टेंट इंजीनियर राहुल बिरला को छोड़ा।
