चादर की रस्सी बनाकर जेल से भागे हत्या के दो आरोपी

0
1769
फाईल फोटो

पुलिस ने शुरू की इलाके की सर्चिंग

उप जेल पवई की सुरक्षा व्यवस्था मेें लगी सेंध

एक पर पत्‍नी दूसरे पर प्रेमिका के कत्‍ल का है आरोप

पन्ना/पवई। रडार न्‍यूज  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उप जेल पवई में बंद हत्या के दो आरोपी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गये। सुबह-सुबह हुई इस घटना की भनक जब उप जेल प्रबंधन को लगी तो हड़कम्प मच गया। पुलिस ने जेल से फरार हुए हवालातियाेें की सरगर्मी से तालाश शुरू कर दी है। इलाके की नाकाबंदी कर सघन सर्चिंग की जा रही है। पवई जेल ब्रेक काण्ड से वहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।

दिन-दहाड़े हत्या के दो-दो आरोपी जेल की सुरक्षा मेें सेंध लगाते हुए आसानी से फरार हो गये और ड्यूटी पर तैनात प्रहरियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय संवाददाता सतीष पटेल व अजित बढ़ौलिया को पवई के सहायक जेलर कुलदीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हवालाती नारायण पटेल पुत्र कल्लू पटेल 22 वर्ष निवासी खम्हरिया व शिव सिंह राठौर पुत्र राजेन्द्र सिंह राठौर 25 वर्ष निवासी धरमपुरा थाना शाहनगर चादर की रस्सी के सहारे 15 सेे 18 फिट ऊंची दीवार फांदकर भाग गये। सुबह 9:45 बजे नाश्ता के समय जब बंदियों की गिनती की गई तो 48 में 46 बंदी ही मौजूद रहे। सहायक जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि फरार हुए दोनों हवालाती हत्या के आरोप में जेल में बंद थे, उनके विरूद्ध न्यायालय में विचाराधीन है। रिकार्ड के अनुसार फरार हवालाती नारायण पटेल 29 मार्च 2018 और शिव राठौर 18 मई 2018 को ही उप जेल पवई में दाखिल हुआ था। महज दो-तीन माह पहले आये हवालातियों की जेल की सुरक्षा-व्यवस्था को धता बताते हुए असानी से फरार होने से ड्यूटी पर तैनात रहे प्रहरियों की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उधर इस घटना की खबर मिलते ही जिला जेल पन्ना के उप अधीक्षक सत्यभान मिश्रा पवई के लिए रवाना हो गये। सोशल मीडिया मेें आ रही खबरों के अनुसार विचाराधीन कैदी शिव सिंह राठौर पर अपनी प्रेमिका और नारायण सिंह पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here