मध्य प्रदेश | जनपद पंचायत सीईओ का 32 वर्ष की अल्प आयु में हार्ट अटैक से निधन

0
540
सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती के असामयिक निधन पर शोकसभा उपरांत उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते जनपद पंचायत शाहनगर के शोक संतृप्त अधिकारी-कर्मचारी।

*       पन्ना जिले के प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचरियों ने जताया शोक

पन्ना।(www.radarnews.in) जिले की शाहनगर जनपद पंचायत के सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती का गत मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। 32 वर्षीय सीईओ चक्रवर्ती की अल्प आयु में हार्ट अटैक से मृत्यु होने का दुखद समाचार सुनकर लोग स्तब्ध रह गए। प्रशासनिक हलकों सहित समूचे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार छतरपुर में किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) प्रसन्न चक्रवर्ती मंगलवार 23 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जनपद पंचायत कार्यालय शाहनगर पहुंचे। यहां सीने में तकलीफ के बारे में अवगत कराया। इस पर परिजनों व कर्मचारियों को सूचना दी गई और प्राथमिक उपचार के बाद कटनी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बीपी कम हो जाने व हालत बिगड़ने के कारण बेहतर उपचार के लिए जबलपुर ले जाने की सलाह दी, लेकिन रेफर के दौरान कटनी में ही जपं सीईओ का दुःखद निधन हो गया।
जनपद पंचायत सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
दिवंगत सीईओ का अंतिम संस्कार बुधवार 24 जनवरी को छतरपुर में किया गया। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी छतरपुर के महोबा रोड स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में शामिल हुए और परिजनों से भेंटकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मूलतः छतरपुर जिले के हरपालपुर निवासी स्व. श्री चक्रवर्ती के परिवार में पत्नी और चार वर्षीय पुत्री है।