दबंगई : आदिवासी सरपंच पति की रोजगार सहायक ने की सरेआम पिटाई, घटना का वीडियो वायरल

0
1048
आदिवासी सरपंच के पति को पंचायत भवन के बाहर सरेआम पीटते हुए ग्राम रोजगार सहायक के कथित साथी।

*    पन्ना जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदनपुर का मामला

*    कलेक्टर से भ्रष्टाचार की शिकायत करने से नाराज़ था ग्राम रोजगार सहायक

*    मध्यप्रदेश में नहीं थम रहीं आदिवासियों के उत्पीड़न की घटनाएं

मुस्तकीम खान, अजयगढ़/पन्ना (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश से आदिवासियों के उत्पीड़न की हैरान करने वाली घटनाएं लगातार सामने आ रहीं है। इसी क्रम में प्रदेश के पन्ना जिले में एक आदिवासी सरपंच पति के साथ पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक व अन्य के द्वारा दिनदहाड़े मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। घटना जिले अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदनपुर की है। जहां आदिवासी सरपंच शिवकली गौंड़ के पति श्यामलाल गौंड़ के द्वारा कुछ दिन पूर्व पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक सुरेन्द्र के भ्रष्टाचार सहित अन्य कारनामों की शिकायत पन्ना कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से की गई थी। शिकायत की भनक लगने के बाद से ही ग्राम रोजगार सहायक (जीआरएस) काफी आक्रोशित था और सरपंच पति श्यामलाल की इस हिमाकत का उससे बदला लेने फ़िराक में था।
ग्राम पंचायत नंदनपुर की आदिवासी सरपंच शिवकली गौंड़।
बीते दिवस जब ग्राम पंचायत नंदनपुर में आयोजित ग्राम सभा में सम्मलित होने के लिए सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण पंचायत भवन में मौजूद थे, तभी आदिवासी सरपंच शिवकली गौंड़ अपने पति श्यामलाल गौंड़ के साथ वहां पहुंची। पंचायत भवन के बाहर खड़े रोजगार सहायक सुरेन्द्र एवं उसके साथियों ने दबंगई दिखाते सरपंच को गालियां देनी शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर सुरेन्द्र ने सरपंच पति श्यामलाल को पंचायत भवन के सामने ही पटक-पटक कर जमकर पीटा। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। सरपंच पति ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पीड़ित ने मारपीट, गाली-गलौंज की घटना की शिकायत धरमपुर थाना में की है। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 294, 323, 506, 34 एवं एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत आपराधिक पंजीबद्ध कर माले को विवेचना में लिया है। इस घटनाक्रम के बाद से आदिवासी महिला सरपंच और उसका परिवार अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर अत्यंत ही भयभीत है।