मध्यप्रेदश में विस चुनाव से पहले हार्दिक ने बढ़ाई सक्रियता

9
2233

पन्ना पहुंचे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का हुआ भव्य स्वागत्

पन्ना। रडार न्यूज गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार शाम सतना से भोपाल के लिए रवाना होते हुए श्री पटेल कुछ देर के लिए पन्ना में रूके जहां सतना-कटनी तिराहे पर कांग्रेस नेताओं, किसानों और समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। गुजरात की दर्ज पर हार्दिक पटेल मध्यप्रदेश में भी पिछड़े वर्ग को एकजुट करने में जुटे है। पहली बार पन्ना आये श्री पटेल का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद वे युवा नेता जीतेन्द्र जाटव के घर पर पहुंचे जहां कुछ देर रूकने के बाद वापिस भोपाल के लिए रवाना हो गये। अपने अल्प प्रवास के दौरान हार्दिक पटेल ने पन्ना के किसानों की स्थिति, उनकी समस्याओं और पिछड़े वर्ग के लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पन्ना में आकर सभा करने के लिए आमंत्रित किया। जिसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए श्री पटेल ने आगामी समय में पुनः पन्ना आने का वादा किया।

पिछड़े वर्गों और किसानों के लिए जारी रहेगा संघर्ष-

पाटीदार आरक्षण आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल का कहना है कि मध्यप्रदेश में अब तक वे जहां-जहां भी वे गये है वहां पिछड़े वर्ग के लिए लोगों की स्थिति अच्छी नहीं है। पिछड़े वर्ग के लोगों को नौकरियों में पर्याप्त आरक्षण नहीं मिल रहा है। यहां के किसान भी काफी परेशान है। उन्हंे उपज का वास्तविक मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। युवा फायर ब्राण्ड नेता हार्दिक पटेल ने जोर देते हुए कहा कि वे गुजरात की दर्ज पर मध्यप्रदेश में भी पिछड़े वर्गों और किसानों की हितों के लिए संघर्ष करते रहेगें। पन्ना में श्री पटेल का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से किसान नेता अजयवीर सिंह बमुरी, मीना सिंह यादव, बाला प्रसाद लोधी, मनीष मिश्रा, जीतेन्द्र जाटव, मनोज कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।

9 COMMENTS

  1. I’d like to thank you for the efforts you’ve put in writing this website. I really hope to check out the same high-grade content by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has encouraged me to get my own website now 😉

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here