लोकायुक्त पुलिस संगठन ने की कार्रवाई
सागर में रिश्वत लेते महिला पटवारी हुई गिरफ्तार
भोपाल। रडार न्यूज मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस संगठन की टीम ने एक महिला पटवारी को 500 रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भूमि विक्रय का प्रतिवेदन और नक्शा बनाने के एवज में पटवारी रितु विरवैया ने ग्रामीण अशोक यादव से रिश्वत के रूप में 500 रूपये लिये थे। सागर संभाग के ही अंतर्गत आने वाले टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई ट्रेप कार्यवाई में भी एक पटवारी के ही पकडे़ जाने की खबर मिली है। लोकायुक्त पुलिस सागर के निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि नामांतरण से संबंधित एक प्रकरण में ढिल्ला हल्का के पटवारी जानकी सूत्रकार को 2000 रूपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त एसपी सुनील कुमार तिवारी ने घूसखोर महिला पटवारी की गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि सेमाढाना निवासी अशोक यादव ने जमीनी बेंचने के लिए जैसी नगर तहसील के हल्का नम्बर 170 की पटवारी रितु विरवैया से भूमि का नक्शा बनवाने और प्रतिवेदन प्रदान करने के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में महिला पटवारी द्वारा अशोक से 500 रूपये की रिश्वत की मांग की गई। इसकी शिकायत ग्रामीण ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सागर में की। योजनाबद्ध तरीके से अशोक को 500 रूपये देकर पटवारी के घर भेजा गया। पूर्व चर्चानुसार अशोक ने जैसे ही 500 रूपये दिये तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर पटवारी रितु को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया। रिश्वत के रूप में ली गई राशि जब्त करते हुए जब पटवारी के हाथ धुलवाये गये तो गुलाबी हो गये। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस संगठन ने महिला पटवारी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
टीकमगढ़ में दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी-
टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम मानपुरा, भेलसा के संतोष यादव से रजिस्ट्री का नामांतरण करने एवज में 2000 रूपये की रिश्वत लेते ढिल्ला हल्का के पटवारी जानकी सूत्रकार को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई तहसील के सामने स्थित पटवारी के किराये के मकान में की गई है। पूर्व चर्चानुसार संतोष यादव ने पटवारी के आवास में पहुंचकर जैसे ही उसे 2000 रूपये दिये तभी लोकायुक्त पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।