
पार्ट-1 | देश में अघोषित आपातकाल, खतरे में हैं संवैधानिक संस्थायें और लोकतांत्रिक मूल्य : पटैरिया


पूर्व मंत्री पटैरिया ने आरोप लगाया, मोदी सरकार अपनी तमाम विफलताओं-वादाखिलाफी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए देश में नफरत और सांप्रदायिक तनाव की आग को प्रत्यक्ष-परोक्ष तौर पर भड़काने का काम कर रही है। देश में सांप्रदायिक उन्माद पैदा कर सामाजिक एकता के ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। भाजपा भारत जलाओ पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की एकता-अखंडता और लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है। कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक करीब 3,500 किलोमीटर की इस ऐतिहासिक पैदल यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी देश के ज्वलंत मुद्दों के प्रति जन-जन को जगाने का काम बखूबी कर रहे है। भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा अपार जन समर्थन इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि देश की जनता के भाजपा और मोदी के कुशासन, अधिनायकवाद और विभाजनकारी एजेण्डे से हो रही क्षति को समझ रही है।