असंगठित श्रमिकों को 13 जून से मिलेंगें हितलाभ – मुख्यमंत्री श्री चैहान

0
1074

 

गंजबसौदा में 23106 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2.62 करोड़ रू. बोनस का वितरण

भोपाल। रडार न्यूज   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार 18 मई को गंजबसौदा में कहा कि सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों को समाज मे सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का अधिकार देने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं। मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना के तहत हर गरीब, हर मजदूर को जमीन का पट्टा दिया जायेगा। वर्ष 2023 तक मध्यप्रदेश में रहने वाले हर गरीब व्यक्ति को सरकार पक्का मकान बनाकर देगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबी दूर करने के संकल्प को जल्द से जल्द पूरा करने की ओर अग्रसर है। असंगठित मजदूरों को 13 जून से लाभ वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस हेतु प्रदेश के हर विकासखण्ड में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हितलाभ वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने असंगठित मजदूर कल्याण योजना के तहत श्रमिकों को पंजीयन कार्ड, आवास हेतु पट्टों का वितरण तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि, चरण पादुका योजना के तहत महिलाओं को चप्पलें, पुरूषों को जूतें, पानी की बोतल एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत अन्य हितग्राहियों को भी लाभ वितरित किये।

होगा निःशुल्क इलाज-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि गरीब व मजदूर का सरकार निःशुल्क इलाज कराएगी। आयुष्मान भारत योजना, राज्य बीमारी सहायता कोष, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से गरीब को इलाज हेतु सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को 2 सौ रूपये माह की दर से फलैट रेट पर बिजली दी जाएगी। स्वसहायता समूहों को दीगर काम धंधों से जोड़ा जाएगा। उन्हें सरकार बैंक लिंकेज देगी, साथ ही इनके कौशल विकास का काम भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गरीबों के हित में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि किसी गरीब व्यक्ति की 60 साल से कम उम्र में सामान्य मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रूपये, दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रूपये और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपये दिए जाएंगे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि देश में दस लाख दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये है। कार्यक्रम में विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह, खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा, विधायक वीर सिंह पंवार, विधायक कल्याण सिंह, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष महेश कोरी, असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिक व तेन्दूपत्ता बोनस के हितग्राही उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here