* पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर क़स्बा के भारतीय स्टेट बैंक की घटना
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के व्यापारिक केन्द्र देवेन्द्रनगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। क़स्बा में लम्बे समय से सक्रिय चोर गिरोह एक के बाद एक लगातार चोरी की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को न सिर्फ चुनौती दे रहे हैं बल्कि उसकी सक्रियता की पोल भी खोल रहे हैं। देवेन्द्रनगर थाना पुलिस के निकम्मेपन के कारण चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े बैंक के अंदर ग्राहकों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। सोमवार 12 जुलाई को चोरी ऐसी ही एक घटना भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवेन्द्रनगर में सामने आने के बाद से हड़कंप मचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राइस मिल संचालक हिमांशु अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल 35 वर्ष निवासी सतना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने मित्र अजय शंकर पाण्डेय के साथ देवेन्द्रनगर के भारतीय स्टेट बैंक पहुँचे। जहां उन्होंने अपने खाते से एफडीआर बनवाने के लिए 5 लाख रुपए निकाले थे। उन्होंने रुपयों से भरा बैग अपने मित्र अजय शंकर पाण्डेय को पकड़ने के लिये दिया तभी चंद मिनट में बैंक के अंदर से अज्ञात चोर ने बेहद शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बैग की चेन खोलकर उसके अंदर से रुपये पार कर दिए।
कुछ देर बाद बाद हिमांशु अग्रवाल ने जब बैग देखा तो उसके अंदर रखे रुपए गायब थे। उन्होंने तुरंत अपने मित्र से पूंछा और बैंक के अंदर मौजूद लोगों से जानकारी ली लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब तक अज्ञात शातिर चोर फरार हो चुका था। पीड़ित व्यवसायी द्वारा तुरंत इसकी सूचना देवेन्द्रनगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीव्ही फुटेज के जरिए चोरी के खुलासे के लिए छानबीन शुरू की है। पीड़ित व्यवसाई हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज में 20-25 वर्षीय एक संदिग्ध युवती नजर आ रही है। बैग ले जाते हुए दिखने वाली अज्ञात युवती पर रुपए चोरी करने का संदेह है। चोरी के खुलासे के लिए देवेन्द्रनगर थाना पुलिस अज्ञात युवती का सुराग लगाने में जुटी है।
पूर्व में भी कई बार बैंक ग्राहक बने निशाना
