एमपी : दमोह उपचुनाव में BJP की हार के बाद कलेक्टर-एसपी का तबादला

0
1899
तरुण राठी, कलेक्टर, दमोह।
भोपाल। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद शिवराज सरकार ने वहाँ बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कलेक्टर व एसपी का तबादला कर दिया है। शुक्रवार 7 मई की देर रात दमोह कलेक्टर तरुण राठी के बाद एसपी हेमंत चौहान का भी तबादला होने की खबर आते ही दमोह में हलचल बढ़ गई। सोशल मीडिया पर दोनों अफसरों के तबादला आदेश जमकर शेयर किए गए। वहीं लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।
दमोह कलेक्टर का स्थानांतरण आदेश।
उल्लेखनीय है कि दमोह कलेक्टर तरुण राठी का ट्रांसफर भोपाल किया गया है। उनकी जगह अनूप सिंह को तैनात किया गया है। वर्ष 2013 बैच के आईएएस अनूप कुमार सिंह वर्तमान में जबलपुर में अपर कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के हस्ताक्षर से जारी आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश की सूची में दमोह कलेक्टर के अलावा 4 अन्य अफसरों के नाम शामिल हैं।
दमोह एसपी का तबादला आदेश।
उधर, गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर दमोह जिले के एसपी हेमंत चौहान का भी भोपाल तबादला का दिया है। उनके स्थान पर 2009 बैच के आईपीएस डी.आर. तेनीवार की पोस्टिंग की गई है। श्री तेनीवार वर्तमान में 24वीं वाहनी, विसबल के सेनानी के पद जावरा रतलाम जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मालूम हो कि दमोह जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी फैल रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर किये गए उपाए प्रभावी न रहने से स्थिति लगातार बिगड़ रही है।