उल्लेखनीय है कि, पन्ना में मृतिका के पोस्टमार्टम के दौरान अजयगढ़ एसडीओपी एवं बृजपुर थाना प्रभारी शव विच्छेदन गृह के बाहर मौजूद रहे। घटना के संबंध जब एसडीओपी अजयगढ़ से जानकारी चाही गई तो उन्होंने थाना प्रभारी बृजपुर से बात करने को कहा। थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा से पूँछतांछ करने पर वे जानकारी देने से बचते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि युवती की मौत फाँसी लगाने से हुई है। मृतिका के परिजनों द्वारा घटनाक्रम के संबंध में दी गई जानकारी को साझा करने से थाना प्रभारी ने मना कर दिया। वहीं पीड़ित परिजन मृतिका की उम्र 17 वर्ष बता रहे हैं जबकि पुलिस के द्वारा आयु 19 वर्ष बताई जा रही है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपी युवक भारत गौंड़ (आदिवासी) को हिरासत में ले लिया है। लेकिन थानां प्रभारी इससे इंकार कर रहे हैं।