पीड़ित परिजनों ने बताया कि पन्ना कोतवाली अंतर्गत ग्राम कोहनी में कीर्ति लोधी की निर्ममता पूर्वक धारदार हथियार से दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। जिसके आरोपी को पुलिस द्वारा आज दिनांक तक नहीं पकड़ा गया। हत्यारोपी के फरार होने से परिवार दहशत में जी रहा है। इसी प्रकार ग्राम मड़ैयन की पिंकी कुशवाहा को कथित तौर पर कुछ वहशी दरिंदों द्वारा बेरहमी से सिर का मुण्डन कर निर्दयता पूर्वक गला घोंटकर एवं चाकुओं से गोदकर मौत के घट उतार कर गुंदलहा जंगल के नाला में फेंक दिया गया था। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का अर्धनग्न शव बरामद होने एवं घटनास्थल के आसपास शराब की बोतल एवं अन्य साक्ष्य मिलने के बावजूद कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले को दिया गया। पुलिस ने इस मामले में सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिजनों ने इन आरोपों के साथ मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने एवं बेटियों के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग करते हुये पदयात्रा प्रारंभ की है।