लाॅकडाउन के चलते देश के 13 राज्यों में फंसे पन्ना के 6633 श्रमिक

0
864
सांकेतिक फोटो।

* जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की की जा रही है मदद

पन्ना।(www.radarnews.in) कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लाॅकडाउन होने के उपरांत पन्ना जिले के अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की मदद की जा रही है। देश की 13 राज्यों के 62 जिलों में 6633 श्रमिक फंसे हुए हैं। इन सभी श्रमिकों को आवास, भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा उन जिलों के कलेक्टरों से विभिन्न माध्यमों से सम्पर्क कर व्यवस्था की गयी है। विभिन्न राज्यों से सतत सम्पर्क बनाए रखने का दायित्व सुश्री रचना त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया है। वे समय-समय पर संबंधित जिले के अधिकारियों से सम्पर्क कर जानकारियों का आदान प्रदान करती हैं। आवश्यक होने पर संबंधित अधिकारी की बात जिला कलेक्टर श्री शर्मा से कराई जाती हैै। जिससे जिले से बाहर अन्य राज्यों में फंसे व्यक्तियों की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जा रही है।
जिला स्तर पर स्थापित जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष में प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश के रंगारेड्डी में 20 व्यक्ति, दिल्ली में 11, ईस्ट दिल्ली में 4, न्यू दिल्ली में 120, नोयडा में 12, साउथ वेस्ट दिल्ली में 957, गोआ के डिवोलिंग में 5, कालमगोट में 100, नार्थ गोआ में 2 व्यक्ति, गुजराज के जामनगर में 27, कच्छ में 5, कानोज में 6, मेहसाना में 3, पंचमहल में 15, सूरत में 267 व्यक्ति, हरियाणा के चरखीडडरी में 40, डडरी में 35, डुडहला में 10, फरिदाबाद में 100, गुडगांव में 1853, गुरूग्राम में 50, हिसार में 143, झांझर में 2, पालम में 5, पालगांव में 2, रीवाडी में 95 व्यक्ति, जम्मू के गांधीनगर में 40, राजोडी में 15, जम्मू में 300 व्यक्ति, कर्नाटक के कटुमोटापा में 7, उडाप्पी में 6, बेंगलुरू में 6 व्यक्ति को सभी तरह की जीवनयापन संबंधी सुविधाए दी जा रही है।
इसी प्रकार महाराष्ट्र के अहमदनगर में 13, चंडीगढ में 20, कंडवाई में 3, खेरगढ में 50, मुम्बई में 106, पालघर में 52, पुणे में 422, रायगढ में 634, सतारा में 16, सेंघली में 70, शेरगंवा में 12, थाडे में 55 व्यक्ति, पंजाब के पठानकोट में 8, राजस्थान के अजमेर में 26, अलवर में 338, चैपंगी में 8, गणपतीनगर में 10, हनुमानगढ में 10, जयपुर में 9, कोटा में 2 व्यक्ति, तेलंगना के हेदराबाद में 84, सहागराड्डी में 2 व्यक्ति, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 2, कानपुर में 2, मेरठ में 10, प्रयागराज में 5, रोहतक में 5, सिकंदराबाद में 26 व्यक्ति तथा उत्तराखण्ड के देहरादून में 70 एवं सतनगर में 300 व्यक्ति को सुविधायें दी जा रही है।