घर पर अवैध रूप से रखे मिले 35 नग गैस सिलेण्डर, आपूर्ति विभाग ने जांच कर प्रकरण दर्ज करने शुरू की कार्रवाई

0
441
पन्ना। (www.radarnews.in) जिले की अमानगंज तहसील के ग्राम गौरा में जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने एक घर में दबिश देकर वहां अवैध रूप से 35 नग एलपीजी सिलेण्डर रखे पाए जाने पर एक युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना आर. के. श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सहायक आपूर्ति अधिकारी राजेश तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री मेधा सिंह चंदेल एवं महादेव मुवेल द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम गौरा तहसील अमानगंज में स्थित सोनू पाठक के घर में अवैध रूप से रखे गैसे सिलेण्डरों की जांच की गयी।
जांच के दौरान घर पर 14.2 के.जी. के 22 नग भरे एवं 11 नग खाली गैस सिलेण्डर तथा 5 के.जी. वजन का 01 नग खाली, 19 के.जी. वजन का 01 नग खाली गैस सिलेण्डर पाया गया। कार्यवाही के दौरान सोनू पाठक ने बताया कि वह गैस एजेन्सी मुड़वारी व पूजा गैस एजेन्सी सतना से सिलेण्डर बुलवाकर अपने घर ले जाता और फिर क्षेत्र में उपभोक्ताओं की बुकिंग के अनुसार उन्हें यहां से वितरण किया जाता है। सोनू पाठक का यह कृत्य द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 की कण्डिका 3 (ग) के प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। जिला आपूर्ति अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव ने इस प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम के मामला तहत दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधितों को दिए हैं।