आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत 3 की मौत, 11 व्यक्ति घायल

0
936
पटनाटमोली ग्राम पंचायत के उरेहा ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु सलेहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।

*   पन्ना जिले के सलेहा एवं पवई थाना अंतर्गत घटित हुई घटनाएं

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में गुरुवार 23 जुलाई को गरज-चमक के साथ हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत 3 लोगों का दुखांत हो गया। गाज गिरने की घटनाओं में 11 व्यक्तियों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। जिले के सलेहा थाना अंतर्गत पटना तमोली ग्राम पंचायत के ग्राम उरेहा में खेत में धान का रोपा लगाते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गए। मृतकों में लक्ष्मी पति विकास कोल निवासी कोलगंवा 28 वर्ष व काजल पिता रामनारायण गुप्ता निवासी कोलगंवा शामिल हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सलेहा दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे तथा घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सलेहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। वहीं मृत महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। सलेहा थाना पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। उधर, पवई थाना अंतर्गत सिमरा खुर्द ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से तेजीलाल पटेल 70 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की घटना उस समय हुई जब वृद्ध तेजीलाल खेत में अपनी भैंस चरा रहा था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक भैंस भी असमय काल कवलित हो गया। इसके आलावा समीप के खेत में काम कर रहा कृषक भरत लाल पटेल भी गंभीर रूप से घायल हो गया।