शहडोल। (www.radarnews.in) पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शहडोल जोन सुश्री सविता सुहाने को आज ग्रीन गणेश अभियान के अंतर्गत उमरिया जिले के युवाओं द्वारा गोबर व मिट्टी के बने इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा भेंट की। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उमरिया के युवा ग्रीन गणेश अभियान सहित अन्य गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। डीआईजी शहडोल जोन सुश्री सविता सुहाने ने उमरिया जिले के युवाओं की टोली व युवा टीम द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों सराहना भी की। इस अवसर पर युवाओं की टोली में हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अंकित गौतम केवट आदि उपस्थित रहे।