शिवपुरी। रडार न्यूज शिवपुरी में एक महिला ने दर्दनाक कदम उठाते हुए अपने तीन बच्चों सहित जहर खा लिया। जहर खाने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। मृतकों में 35 वर्षीय सुनीता पति रामावतार शिवहरे, 10 वर्षीय कृष्णा और बेटा सौरभ शामिल है। हादसा बैराड के देवपुरा गांव में हुआ। हादसे में बचे हुए बच्चे की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला ने खौफनाक कदम पति की दूसरी शादी का पता चलने पर उठाया। बताया जा रहा है कि मृतिका का पति उसको और बच्चों को घर खर्च के पैसे नहीं दे रहा था इसलिए महिला अपने तीन बच्चों के साथ आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही थी। हादसे में बचे मृतका के बेटे मनीष शिवहरे ने बताया कि उनकी मां ने पहले तीनों बच्चों को जहर दिया उसके बाद खुद खाया।
inderal 10mg usa – cheap inderal 20mg methotrexate 10mg tablet
order amoxicillin generic – valsartan oral order ipratropium 100mcg without prescription
buy zithromax 250mg without prescription – tinidazole drug order nebivolol 5mg without prescription