
* पन्ना जिले के सिहारन में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित हुआ वृहद कार्यक्रम
* मणिपुर में जारी हिंसा के मृतकों को मौन धारण की दी गई श्रद्धांजलि
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में पन्ना जिले की रैपुरा तहसील क्षेत्र के सिहारन ग्राम में विश्व आदिवासी दिवस पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरनुसार आदिवासी समुदाय के आराध्य बड़ा देव पूजन से हुआ। तदुपरांत महापुरषों का पुण्य स्मरण करते हुए महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, बिरसा मुंडा, तात्या टोपे, रघुनाथ शाह, शंकर शाह, टंट्या मामा और रानी दुर्गावती को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रेम सिंह द्वारा बड़ा देव की सुमरनीय का गायन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अगले चरण में आदिवासियों की स्थानीय समस्याओं और उनके निराकरण हेतु गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन, जेल भरो, आंदोलन का रास्ता अपनाएं जाने पर जोर दिया। समागम में तीन से चार हजार जनमानस ने जोश-खरोश से हिस्सा लिया। संगठन पूरे बुंदेलखंड में और विशेषकर पवई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पंद्रह वर्षों से इस तरह वनवासियों को जागृत करने के लिए धरना-प्रदर्शन, सभाओं के माध्यम से सतत संघर्ष करते चले आ रहे हैं। आदिवासी भी उनके समर्पण भाव के कारण उनके प्रति समर्पित दिखे।
आदिवासियों के योगदान पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम के दौरान संविधान सभा में आदिवासियों के लिए संघर्ष करने वाले जयपाल मुंडा बिहार, रामप्रसाद पोटाई मध्यप्रदेश जो प्रख्यात गांधीवादी थे, संविधान निर्माण में उनके विशेष योगदान पर प्रकाश डाला गया। समागम में प्रमुख रूप से राजा पटैरिया, श्रीमती बकुल राजे पटैरिया, आनंद मोहन संयोजक, जगदेव सिंह, अनीस खान, लखन लोधी, मनीषा मरावी, सरदार सिंह, अर्जुन दादा, प्रेम सिंह, साहब सिंह मरावी, नित्यपाल सिंह बरकड़े, रामचरण सिंह मरावी, धन सिंह मरावी,ध्यान सिंह गुड्डा भैया, श्रीमती जीरा बाई पटेल, महेश अग्रवाल, मुकेश चौरसिया, दीपेश (मोनू) ने अपने-अपने अपने अपने विचार रखे। इस दौरान आदिवासी बाहुल्य वन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। क्षेत्र में विगत 10 माह से ट्रांसफार्मर जले पड़े रहते हैं, राशन कभी-कभार बांटा जाता है, हैण्डपम्प बरसों से बंद हैं, शासकीय सुविधा नाम मात्र की ही मिलती है, जंगल विभाग और पुलिस विभाग व प्रशासन के शोषण की बातें चर्चा के केंद्र में रहीं। क्षेत्र में दो-दो मंत्री रहे, पर वनवासियों के शोषण में तब और आज भी कोई कसर नहीं रही। मुख्य बात वनवासियों ने बताई कि प्रशासन किसी का भी रहा हो, हमारी दशा जस की तस है।
अन्याय के खिलाफ संघर्ष में जेल जाने का डर नहीं – पटैरिया
सिहारन ग्राम विश्व आदिवासी दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री राजा पटैरिया शामिल हुए। इस अवसर पर गांधीवादी-समाजवादी-आंबेडकरवादी नेता एवं प्रखर वक्ता राजा पटैरिया ने वर्तमान में मध्यप्रदेश, मणिपुर सहित देश के दूसरे राज्यों में आदिवासी समाज के लोगों के खिलाफ बढ़ती हिंसा, उत्पीड़न और शोषण की हैरान करने वाली घटनाओं के सामने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आदिवासियों समेत अन्य कमजोर तबकों के खिलाफ फैलाई जा नफरत और हिंसा की प्रभावी रोकथाम को लेकर राज्य एवं केन्द्र सरकार की नाकामी करार दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, सत्ताधारी दल की विभाजनकारी राजनीति के कारण आज देश के कई हिस्से जल रहे है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा पटैरिया ने जोर देते उपस्थित जनसमुदाय को भरोसा दिलाया कि शोषित वर्गों विशेष कर आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रहे अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष गांधीवादी तरीके से आखिरी साँस तक जारी रहेगा। इसके लिए मुझे चाहे जितनी बार जेल जाना पड़े, मैं संघर्ष पथ पर आगे बढ़ता रहूँगा। पटैरिया की इस वैचारिक प्रतिबद्धता को सुनकर उपस्थित जनसमुदाय ने भारी हर्ष ध्वनि से स्वागत करते हुए इस संघर्ष में हर क़दम पर उनका साथ देने के नारे लगाए।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
