यात्री प्रतीक्षालय के वाटर कूलर की पानी टंकी में मिलाया पेशाब

0
1076
यात्री प्रतीक्षालय के वाटर कूलर की पानी टंकी जिसमें पेशाब मिलाया गया।

असमाजिक तत्वों की अमानवीय हरकत से जनमानस में आक्रोश

पुलिस की निष्क्रियता से मोहन्द्रा में तेजी से बढ़ रहा है शराबियों का आतंक

मोहन्द्रा। रडार न्यूज़ पन्ना जिले के मोहन्द्रा कस्बा में असमाजिक तत्वों और शराबियों की हरकतों से हर कोई परेशान है। तेजी से बढ़ती इनकी आपत्तिजनक गतिविधियों के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। क़स्बा की शांति को भंग कर माहोल बिगाड़ने ने जुटे शराबियों के बढ़ते आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीती रात यात्री प्रतीक्षालय की छत पर बैठकर शराब पी रहे कतिपय असामाजिक तत्वों ने वहाँ रखी वाटर कूलर की पानी टंकी में अपनी पेशाब मिला दी। इस घोर आपत्तिजनक और अमानवीय को शराबियों द्वारा अंजाम देते समय प्रतीक्षालय के एक दुकानदार ने देख लिया। दुकानदार ने जब इन लोगों को रोका तब तक वे पेशाब से भरी शीशी पानी टंकी में उड़ेल चुके थे। सुबह जब लोगों को इस घटना का पता चला तो आक्रोश फ़ैल गया।

मोहन्द्रा के यात्री प्रतीक्षालय की सीढ़ियों में पड़ी शराब की बोतलें।

उल्लेखनीय है कि यात्रियों और बस स्टैंड में रहने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए शीतल जल मिल सके, इसके लिए मोहन्द्रा के सरपंच और स्थानीय लोगों ने पिछले वर्ष क्षेत्रीय विधायक से अनुरोध कर वाटर कूलर लगवाया था। किन्तु वाटर कूलर की टंकी यात्री प्रतीक्षालय के ऊपर बगैर किसी सुरक्षा बंदोबस्त के खुले में रखी है। टंकी के ढक्कन में ताला तक नहीं लगा है। खुले में टंकी रखी होने का ही अनुचित फायदा उठाते हुए वहां शराब पी रहे दो व्यक्तियों ने शराब की बोतल में पेशाब कर उसे टंकी के पानी में मिला दिया। गनीमत यह रही कि दुकानदार ने इन्हें देख लिया। यदि शराबी पेशाब की जगह पानी में ज़हर मिला देते तो फिर क्या होता, इस बारे में सोच कर लोग परेशान है। बताते चलें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब शराबियों ने किसी असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया हो, बस्ती के अंदर यह आए दिन की बात है। दरअसल वाद-विवाद के चक्कर से बचने और स्थानीय पुलिस पर भरोसा ना होने के चलते लोग इस तरह की सूचना पुलिस को देने से कतराते हैं। ग़ौरतलब है कि पुलिस चौकी से सौ मीटर की दूरी पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय का जब यह हाल है तो दूर अंदर बस्ती में रात्रि के समय क्या होता होगा इसका अंदाजा स्वतः ही लगाया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here