* पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी, आग से झुलसे युवा कांग्रेस नेता
पन्ना।(www.radarnews.in) चुनावी भाषण में मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने से संबंधित आपराधिक मानहानि केस मेंं सूरत कीकोर्ट ने दो साल की सजा सुनाए जाने के अगले दिन कांग्रेस नेता एवं वायनाड से सासंद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को लेेकर कांग्रेसियों की नाराजगी सामने आ रही है। शनिवार 25 मार्च को युवक कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश के पन्ना में पुरानी कचहेरी स्थित जय स्तंभ चोैराहे पर उग्र प्रदर्शन करते हुए नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया।
प्रदर्शन के बीच पुतला दहन को लेकर कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई । युवा नेता जब टायर में आग लगा रही है थी तो उसी दौरान आग की लपटों की चपेट में कांग्रेस के कुछ युवा नेता आग की लपटों में झुलस गए। युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, विधायक शिवदयाल बागरी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। घटनाक्रम को लेकर युवक कांग्रेस की प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल फायर ब्रिगेड की टीम अग्निशामक यंत्र के साथ मोैजूद थी। दोपहर लगभग2 बजे पुरानी कचेहरी चौराहा पर कांग्रेसियों द्वारा अपने नेता राहुल गांधी के डरो नहीं के पोस्टर को हांथों में लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी तथा सडक़ में बैठकर धरना शुरू कर दिया। जिसके चलते पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। इसी बीच पुलिस को चकमा देते हुए प्रधानमंत्री का पुतला युवक कांग्रेस द्वारा फूंका गया।
प्रदर्शन के दौरान आग से झुलसे युवा कांग्रेस नेता
पुतले में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमक यंत्र से गैस छोडे जाने के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झूमाझटकी हुई। पुतला जलाने के बाद युवक कांगे्रस नेताओं द्वारा अचानक टायर में आग लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसे बुझाने के लिए दौडे पुलिस कर्मियों के साथ फिर झूमाझटकी हुई और इसी दौरान कांग्रेस के युवा नेता आग से झुलस गए। कांग्रेस के पन्ना ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय तिवारी के कुर्ते में आग लग गई जिस पर काफी दूर दौड़ते हुए उन्होंने अपने आपको झुलसी आग से कुर्ता फाड़ते हुए किसी तरह बचाया। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, युवा नेता पार्षद रेहान मोहम्मद, अरविन्द राय के प्रदर्शन के दौरान आग से झुलसने की जानकारी सामने आई है। आग से झुलसे रेहान मोहम्मद अपने उपचार के लिए प्रदर्शन के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुए।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से ये रहे शामिल
युवक कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष दिव्यरानी सिंह, पीसीसी मेबंर श्रीकान्त पूप्पू दीक्षित, डी.के.दुबे, जिला संगठन मंत्री पवन जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना अनीस खान, दीपक तिवारी, मार्तण्ड बुंदेला, रेहान मोहम्मद अक्षय तिवारी, मनोज सेन, जीवनलाल सिद्धार्थ, मनीष मिश्रा, कदीर खांन, मृग्रेन्द्र सिंह नृपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह परमार, अंकित शर्मा, अरविन्द राय, , रवि तिवारी, अमित शर्मा, सौरभ पटैरिया, शिवप्रकाश दीक्षित, रामबहादुर द्विवेदी, देवू गौड़, वेद प्रकाश रैकवार भोले कुशावहा, हंस राज गुड्डू बागरी, सोनू अहिरवार, ऋषभ गर्ग,अरविन्द सोनी, सत्या उपाध्याय, राजेन्द्र वर्मन, सुनील अवस्थी आदि शामिल रहे।