* गंभीर हालत में पन्ना जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलिज रीवा रेफ़र
* कौन है जो चौकीदार को मारना चाहता है और क्यों लेना चाहता है उसकी जान?
पन्ना। (www.radarnews.in) पन्ना टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक के बंगले में तैनात चौकीदार को ड्यूटी के दौरान अज्ञात लोग कथित तौर पर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर भाग निकले। चौकीदार की हालत बिगड़ने पर घटना की जानकारी उसके परिजनों को मिली। चौकीदार के पुत्र के द्वारा अपने दोस्तों की मदद से अचेत हालत में पिता को इलाज के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। हैरान करने वाली यह घटना गुरुवार 11 नवम्बर की शाम लगभग 5:30 बजे की है।
प्राथमिक इलाज के बाद चौकीदार रामलाल वर्मन को होश आ गया और उसके द्वारा अपने मृत्यु पूर्व कथन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को दर्ज कराए गए। इसके अलावा हॉस्पिटल चौकी पुलिस को भी अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी गई। देर रात रामलाल की हालत बिगड़ने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलिज रीवा के लिए रेफ़र कर दिया। हालाँकि, परिजन उसे कटनी ले गए। जहां एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती रामलाल वर्मन वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। आगामी कुछ घण्टे उसके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से गरीब चौकीदार के परिजन काफी चिंतित, परेशान और भयभीत हैं।
उल्लेखनीय है कि, पन्ना टाइगर रिजर्व में अकुशल श्रमिक के पद पर पदस्थ रामलाल वर्मन पिता तारापत वर्मन पन्ना टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक एस.के. गुरुदेव के बंगले में बतौर चौकीदार पदस्थ है। सहायक संचालक का सरकारी बंगला काष्ठागार डिपो के आवासीय परिसर में स्थित है, जहां आमने-सामने उत्तर वन मण्डल व दक्षिण वन मण्डल के डीएफओ के बंगले और वन विभाग का रेस्ट हाउस स्थित है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बंगलों और रेस्ट हाऊस में चौबीसों घण्टे कर्मचारी तैनात रहते हैं। लिहाजा अति सुरक्षित माने-जाने वाले इस परिसर में अघोषित तौर बाहरी लोगों का आना-जाना नहीं रहता है।
गुरुवार की शाम चौकीदार रामलाल वर्मन को अचेत अवस्था में उसके पुत्र रोहित उर्फ़ प्रशांत वर्मन के साथ बाइक से लाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराने वाले शिवम यादव ने रडार न्यूज़ को मोबाइल पर चर्चा बताया कि, दोस्त रोहित के साथ उसके पिता को बेहोशी जैसी हालत में साहब के बंगले से लेकर हम लोग हॉस्पिटल गए थे। शिवम के अनुसार कुछ देर बाद अंकल जी (रामलाल) को होश आ गया था। चौकीदार के पुत्र रोहित उर्फ़ प्रशांत वर्मन ने बताया कि रात में उसके पिता ने तहसीलदार व पुलिस को अपने कथन दर्ज कराते हुए घटना की जानकारी दी थी। रोहित के अनुसार एडी साहब के बंगले पर ड्यूटी के दौरान उसके पिता को कुछ अज्ञात लोगों ने जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने की कोशिश की है।
जबकि सहायक संचालक पन्ना एस.के. गुरुदेव का कहना है कि, यह घटना उनके बंगले के बाहर थोड़ी दूरी की है। उन्होंने बताया, गुरुवार को दोपहर में ऑफिस से घर आकर मैंने लंच किया और उसी समय रामलाल ने भी बंगले पर लंच किया। कुछ देर बाद मैं पुनः ऑफिस चला गया। शाम करीब 6 बजे जब वापस लौटा तो बंगला खुला हुआ पड़ा था, रामलाल वहां नहीं था। जानकारी लेने पर पता चला कि उसकी अचानक तबियत ख़राब गई। परिजनों ने फोन पर बताया कि रामलाल को किसी ने कुछ खिला दिया है।
बकौल गुरुदेव, आज सुबह अखबार में प्रकाशित खबर के माध्यम से मुझे इस घटना के बारे में सही तरीके से पता लगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, मेरे आसपास के किसी कर्मचारी से पूर्व में रामलाल का मेरी जानकारी में कोई वाद-विवाद नहीं हुआ है। स्वयं के बंगले में ड्यूटी पर तैनात अधीनस्थ कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात होने को लेकर श्री गुरुदेव से बातचीत करने पर पहले तो उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं। मगर, बाद में अखबार के जरिए घटना की जानकारी मिलने की बात कहना कुछ अज़ीब लगता है।
