केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को एमपी के दौरे पर, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

0
279
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

*    ग्वालियर में लोस प्रबंध समितियों की बैठक को करेंगे संबोधित

*    खजुराहो संसदीय क्षेत्र की बूथ समितियों के सम्मेलन में होंगे शामिल

पन्ना। (www.radarnews.in) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। श्री शाह प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल प्रवास के दौरान पार्टी के आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे।
इसके बाद श्री शाह दोपहर 3 बजे खजुराहो में लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन मेला ग्राउंड खजुराहो में किया गया है। इसके पश्चात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल में शाम 6 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। खजुराहो लोकसभा संयोजक सतानंद गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आयोजित कार्यक्रम में समय से पूर्व पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।