दर्दनाक घटना : गहरी नींद में सो रहे बेटे की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर माँ ने की हत्या

0
1224
सांकेतिक फोटो।

*  पन्ना कोतवाली थाना के ग्राम कोनी में देर रात सामने आई अप्रत्याशित वारदात

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में देर रात एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। जिले के कोतवाली थाना की पुलिस चौकी बराछ अंतर्गत कोनी ग्राम में अधेड़ उम्र की एक महिला ने अपने जवान बेटे के ऊपर कुल्हाड़ी से निर्ममतापूर्वक हमला कर उसकी हत्या कर दी। महिला ने इस जघन्य वारदात को उस समय अंजाम दिया जब उसका बेटा गहरी नींद में सो रहा था। इस अप्रत्याशित वारदात का आज सुबह जब लोगों को पता चला तो वे स्तब्ध रह गए। उधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर हत्यारोपी महिला सुनिया बाई लोधी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही हत्या की वारदात में प्रयुक्त रक्त रंजित कुल्हाड़ी भी जप्त कर ली है।
कोतवाली थाना पन्ना के प्रभारी एवं निरीक्षक अरुण सोनी ने जानकारी देते हए बताया कि सुनिया बाई को पिछले कुछ साल से “भाव” आते थे उस मनोदशा में वह अक्सर जान लेने की बातें करती थी। बुधवार 21 अक्टूबर की रात द्वारका प्रसाद लोधी पुत्र बहोरी लाल लोधी 24 वर्ष खाना खाने के बाद अपने घर में सो गया। उसका पिता घर के बाहर की तरफ सोया हुआ था। वहीं परिवार के अन्य सदस्य समीप रखीं देवी प्रतिमा के रात्रि जागरण में गए हुए थे। इस बीच गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे अचानक सुनिया बाई ने गहरी नींद में सोए अपने बड़े बेटे द्वारका प्रसाद लोधी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जवान बेटे की नृशंस हत्या करने के बाद सुनिया बाई अपने पति के पास गई और उसे नींद से जगाकर घटना की जानकारी दी। आनन-फानन बहोरी लाल लोधी व अन्य परिजनों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनकी आँखें फटीं रह गईं। कुल्हाड़ी के प्रहार के कारण द्वारका की गर्दन पर गहरा ज़ख्म होने से उसकी साँसें हमेशा के लिए थम चुकी थीं। हत्या की वारदात की सूचना मिलने पर सुबह-सुबह पन्ना से कोतवाली थाना टीआई अरुण सोनी, एसडीओपी आर.एस. रावत व पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कोनी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की। समाचार लिखे जाने तक सुनिया बाई के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई जारी थी।