पन्ना। (www.radarnews.in) आसन्न नगरीय निकाय चुनाव के लिए मध्यप्रदेश कोंग्रेस पार्टी में जीत की प्रबल संभावना वाले सुयोग्य प्रत्याशियों के चयन की कवायद तेज कर दी है। प्रत्येक निकाय के लिए प्रभारी नियुक्त कर उनके माध्यम से स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करके अध्यक्ष पद एवं वार्ड पार्षद के टिकिट के दावेदारों से बॉयोडाटा प्राप्त किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पन्ना नगर पालिका परिषद् के चुनाव हेतु नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक फुंदर चौधरी एवं पवई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी गिरधारी लोधी कोंग्रेसजनों से रायशुमारी करने मंगलवार 19 जनवरी को पन्ना आ रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पद हेतु संभावित प्रत्याशी चयन को लेकर होने वाली कवायद के सिलसिले में ब्लॉक कोंग्रेस कमिटी पन्ना के द्वारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। पन्ना ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष अनीस खान ने प्रेस में जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना के सर्किट हाऊस में दोपहर 12 बजे से दोनों प्रभारियों की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पद एवं वार्ड पार्षद पद के टिकिट हेतु इच्छुक दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। अपना बॉयोडाटा दे सकते हैं। वहीं प्रत्याशियों के चयन को लेकर समस्त मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, वार्ड प्रभारी, कोंग्रेस कार्यकर्ता अपने महत्वपूर्ण सुझावों से प्रभारियों को अवगत करा सकते हैं।