दिग्विजय पर उंगली उठाने वाले अपने गिरेबान में झांकें : दीपचंद

0
1046
दीपचंद अग्रवाल, महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना।

*     कांग्रेस महामंत्री का आरोप, सांसद निधि का हिसाब मांगने से बौखला गए हैं वीडी शर्मा

*     बोले- खजुराहो सांसद ने एक भी ऐसा कार्य नहीं कराया जिसे उपलब्धि के तौर पर बता सकें

पन्ना।(www.radarnews.in) जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के महामंत्री दीपचंद अग्रवाल ने खजुराहो सांसद एवं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर पलटवार किया है। वीडी के द्वारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को ‘जयचंद’ और पार्टी के खजुराहो लोकसभा प्रभारी संजय यादव को मूर्ख’ कहने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपचंद ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि, सांसद विष्णु दत्त शर्मा (वीडी शर्मा) विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करते हुए अनर्गल और अमर्यादित बयानबाजी करके अपनी पदीय गरिमा को गिरा रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देश विरोधी बताने वाले जरा अपने गिरेबान में तो झांककर देखें! ये लोग विपक्ष के नेताओं को बदनाम करके जिस आरएसएस को देशभक्त साबित करने के अभियान में जुटे हैं उसका स्याह इतिहास कभी मिटने वाला नहीं है। अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने के लिए एक ओर जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेतागण अपने प्राणों की परवाह न कर भारत माता के लिए बलिदान दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे। इसलिए, असली देशद्रोही और जयचंद तो आरएसएस (RSS) की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं। अंग्रेजों के जाने के बाद आरएसएस और भाजपा के लोग आज उन्हीं की नीतियों पर चलते हुए सत्ता में काबिज रहने के लिए देश की एकता-अखंडता को हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की घिनौनी और नफरती राजनीति से लगातार कमजोर कर रहे है।
जिला कांग्रेस महामंत्री दीपचंद अग्रवाल ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि, सांसद वीडी शर्मा से कांग्रेस ने जब से पांच साल की सांसद निधि के खर्च का हिसाब जनहित में सार्वजानिक करने की मांग की तभी से वह बौखलाए हुए हैं। क्षेत्र की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनके सांसद ने करीब 40 करोड़ की निधि कहां खर्च की? श्री अग्रवाल ने कहा कि, केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद खजुराहो सांसद ने पांच साल के अपने कार्यकाल में पन्ना जिले में एक भी ऐसा कार्य नहीं कराया जिसे वह अपनी उपलब्धि के तौर पर बता सकें।
श्री अग्रवाल ने बताया कि, भाजपाई अपने सांसद के असफल कार्यकाल पर पर्दा डालने के लिए उनके खाते में जिन उपलब्धियों को आज गिना रहे हैं, पन्ना विधायक बृजेन्द्र सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका क्रेडिट पहले ही ले चुके हैं। सांसद के पास अपना कुछ बताने को नहीं है इसलिए वह पन्ना आकर धारा 370, राम मंदिर और औवेसी-अब्दुल्ला की बातें करते हैं। उल्लेखनीय है कि गत, दिनों में पन्ना भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने वाला जयचंद कहा था। वहीं कांग्रेस के खजुराहो लोकसभा प्रभारी संजय यादव के द्वारा सांसद निधि का हिसाब सार्वजनिक करने की मांग के सवाल पर सांसद ने उन्हें मूर्ख बताया था। वीडी के इस बयान पर पन्ना के सियासी हलकों में बवाल मचा हुआ है।
विषय से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई खबर की लिंक को क्लिक करें

खजुराहो संसदीय क्षेत्र-08 : BJP की बैठक में राम मंदिर, धारा 370 और औवेसी-अब्दुल्ला की बात, क्षेत्रीय मुद्दों व जन समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं