फिर बर्बाद हुआ हजारों क्विंटल अनाज

30
1032

बेमौसम बारिश से लगातार हो रहा नुकसान

पन्ना। रडार न्यूज लगातार जारी बेमौसम की बारिश ने अभी जिले भर के उर्पाजन केन्द्रों में भारी नुकसान किया था, लेकिन इस नुकसान से शासन के जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं टूटी, जिसके चलते आज फिर बारिष ने हजारों क्विंटल अनाज पर पानी फेर दिया। शनिवार शाम मौसम में आये परिवर्तन के साथ बारिश शुरू हो गई। अचानक हुई बारिश से फिर खासा नुकसान हुआ। शहर की कृषि उपज मंडी में चल रही अनाज खरीदी के लिये पहुंचा अनाज बडी मात्रा में बारिश की भेंट चढ़ गया। शाम करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कृषि उपज मंडी में रखे सैंकडों बोरे अनाज बर्बाद हो गया। यहां समर्थन मूल्य पर प्राईवेट कम्पनी द्वारा दो समितियों के चना, सरसों और मसूर खरीदी चल रही थी। बडी संख्या में किसानों का अनाज पड़ा हुआ था, जो बारिश से खराब हो गया। मंडी के लोगों ने अनाज को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन बारिश से सुरक्षा के लिये पर्याप्त इंतेजाम नहीं होने के कारण सैंकडों बोरी अनाज खराब हो गया। बोरों के अलावा कई किसानों का अनाज खुला हुआ भी पडा था, जिसमें सर्वाधिक नुकसान होने की आशंका है। उर्पाजन केन्द्र में अनाज लेकर पहुंचे अधिकाशं किसानों ने तो अपनी फसल बारिश के पहले ही बेच दी थी, उन्हें इस बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ. जबकि जो किसान अपनी बारी के इंतेजार में थे, उनका खासा नुकसान हुआ है. हालाकि ध्से किसानों की तादाद बहुत कम थी।

सुनिश्चित हो सुरक्षा

सिर्फ पन्ना मंडी ही नहीं, जिले भर के सभी उर्पाजन केन्द्रों में बारिश से सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजाम नहीं है। जिससे यहां आने वाले किसानों को भी कभी कभी नुकसान उठाना पड़ जाता है। वहीं शासन को इससे खासा नुकसान होता है। इस नुकसान से बचने के लिये शासन स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम यथा शीघ्र करने होंगे। क्योंकि इन दिनों मौसम के मिजाज कुछ बदले हुए है और शाम होते ही आसमान में बादलों का डेरा जमा हो जाता है। यदि कुछ घंटों के लिये तेज बारिश होती है, तो इससे बडा नुकसान हो सकता है. बावजूद इसके जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

30 COMMENTS

  1. I am regular visitor, how are you everybody? This post posted at this web site is really pleasant.

    Also visit my web blog – vpn

  2. Wonderful site. Plenty of useful info here. I’m sending it to several buddies ans also sharing in delicious.

    And of course, thanks for your sweat!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here