चोरी का खुलासा : आरोपी के कब्ज़े सोने-चाँदी के गहने और सामान जब्त

0
405
अजयगढ़ थाना के तरौनी ग्राम में मजदूर के सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी के कब्ज़े से गहने और सामान जब्त करने वाली पुलिस टीम।

*      पन्ना जिले के थाना अजयगढ़ पुलिस को मिली सफलता

मुस्तक़ीम खान, अजयगढ़। (www.radarnews.in) थाना क्षेत्र के ग्राम तरौनी में हीरालाल रजक के सूने घर में विगत दिनों हुई चोरी का अजयगढ़ थाना पुलिस ने तत्परता से खुलासा किया है। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए गहने और सामान को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी अनुसार, हीरालाल रजक पिता मइयादीन रजक निवासी ग्राम तरौनी ने शुक्रवार 18 अगस्त 2023 को अजयगढ़ थाना आकर रिपोर्ट किया कि, वह कुछ दिनो के लिये अपने बच्चों के साथ मजदूरी करने बाहर चला गया था। तभी पड़ोसी ने बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है। अनहोनी की आशंका के चलते वापस गांव आकर देखा तो, घर के अंदर से सोने-चांदी के जेवरात टीव्ही, पंखा गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने घर का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गया है। फरियादी हीरालाल की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ़ में अपराध क्रमांक 339/23 धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी अजयगढ़ के द्वारा सम्पूर्ण घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक साईं एस थोटा को दी गई। मामले के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात चोर को जल्द से जल्द पकड़ने एवं चोरी गये गहनों व सामान को बरामद करने के निर्देश दिये।
थाना प्रभारी अजयगढ़ उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति द्वारा उक्त चोरी के खुलासे के लिये थाना स्तर पर संदेहियों से पूंछतांछ की। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इस बीच पुलिस को मुखबिर के द्वारा चोरी के संदेही व्यक्ति के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना दी गई। थाना पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर सिंहपुर तिराहा पहुंचकर वहां संदेहास्पद अवस्था खड़े व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि, फिर चोरी के संबंध में पूंछतांछ करने उसने अपना जुर्म क़बूल कर लिया। थाना पुलिस ने चोरी गए गहने सोने का मंगल सूत्र वजनी 5 ग्राम, चांदी का बिछुआ, पायल वजनी करीब 250 ग्राम तथा एक टीव्ही व एक स्टैण्ड पंखा कुल कीमती 70000/- रूपये का सामान आरोपी के कब्जे से जब्त होने का दावा किया है।
चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार 19 अगस्त को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पन्ना जिला जेल भेजने की कार्यवाही की पुलिस के द्वारा की गई। चोरी का तत्परता से खुलासा करने में उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र मौर्य, वृषकेतु रावत, गणेश सिंह, शंकर सिंह, जयेन्द्र पाल, संतोष तोमर, आरक्षक शिवप्रताप सिंह, रामनरेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, प्रमोद पाल, इन्द्रपाल अहिरवार, तरूण वर्मा, अरूण प्रताप सिंह, नरेन्द्र अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा।