
* पन्ना पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला, आवेदन पत्र की जारी है जांच
पन्ना। (www.radarnews.in) युवा एक्टिविस्ट और दलित नेता संजय अहिरवार के ऊपर एक बार फिर कथित तौर हमला हुआ है। घटना शनिवार 22 मई की है। हमला करने का आरोप एक अन्य युवा दलित नेता और उसके साथियों पर है। संजय ने घटना की लिखित रिपोर्ट पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी ककरहटी में दी है। जिसमें इस युवा-छात्र नेता ने बताया है कि, घटना दिनांक को वह मोटर साइकिल से अपने साथी मोनू अहिरवार के साथ पन्ना से लक्ष्मीपुर होते हुए देवेन्द्रनगर जा रहा था। रास्ते में ग्राम मुटवाकला के आगे नर्सरी के समीप जीतेन्द्र जाटव, मनोज कुशवाहा एवं उनके साथियों के द्वारा सड़क पर पत्थर रखकर उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया गया। मगर किसी तरह पत्थरों से बचकर निकलने के दौरान संजय के गले में पड़े गमछा को खींचकर जबरन रोकने की कोशिश की गई और पीछे से पत्थर फेंक कर मारा गया। पत्थर लगने संजय के सिर से खून बहने लगा और उसकी बाइक भी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।
घटनास्थल से पुलिस की डायल-100 सेवा पर मदद के लिए कई बार कॉल किया गया लेकिन जब सम्पर्क नहीं हुआ तो शाम के समय अपने दोस्त के साथ ककरहटी पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी गई। घटना के तीन दिन बाद भी इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। एक सवाल के जबाव में युवा नेता ने बताया कि जीतेन्द्र जाटव ने उस पर हमला सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मेरी राजनैतिक-सामाजिक सक्रियता के चलते वह मुझसे ईर्ष्या और दुर्भावना रखते हैं।
उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाने से नाराज़ है पुलिस
